हिसार और सोनीपत से खाटूश्याम के लिए सीधी बस सेवा शुरू, यह रहेगा समय व किराया

हिसार | खाटूश्याम धाम की चर्चा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं. यहां आए दिन हजारों की संख्या में भक्त बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं. राजस्थान के शेखावाटी के सीकर जिले में स्थित परमधाम खाटू है और खाटूश्याम का बेहद प्राचीन मंदिर है. खाटूश्याम धाम पर देश के कोने- कोने से लोग पहुंचते हैं. ऐसे में हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा भी अपने राज्य के लोगों को खाटूश्याम धाम तक सीधी बस सेवा शुरू उपलब्ध कराई गई है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Haryana Roadways Bus Rewari

हिसार से खाटूश्याम

हिसार डिपो से खाटूश्याम धाम के लिए कुछ दिन पहले ही सीधी बस सेवा शुरू की गई है. यह बस हिसार बस स्टैंड से दोपहर 3 बजे रवाना होगी. ये बस हिसार से सिवानी, झूपा, राजगढ़, चूरू, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, सीकर से होकर खाटू श्याम पहुंचेगी. बस का प्रति यात्री किराया 290 रुपए रहेगा. वहीं, वापसी में हिसार के लिए यह सुबह 9 बजे चलेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में खुली अटल कैंटीन, मिलेगा मात्र 10 रूपए में भरपेट स्वादिष्ट खाना; महिलाओं के हाथ रहेगा पूरा जिम्मा

सोनीपत से खाटूश्याम

सोनीपत डिपो ने भी खाटूश्याम धाम तक सीधी बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया है. यह बस सोनीपत से रोहतक, भिवानी और लोहारू होते हुए खाटूश्याम पहुंचेगी. यह बस सुबह 8:45 बजे सोनीपत से रवाना होकर सुबह साढ़े दस बजे रोहतक, दोपहर साढ़े 12 बजे भिवानी और दोपहर 2 बजे लोहारू पहुंचेगी. शाम 7 बजे यह बस खाटूश्याम धाम पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

इसी तरह वापसी में खाटूश्याम धाम से अगले दिन सुबह 4:50 बजे रवाना होकर दिन में तीन बजे सोनीपत पहुंचेगी. रोड़वेज विभाग का कहना है कि खाटूश्याम मेले में जाने के लिए यात्रियों को इधर- उधर न भटकना पड़े, इसलिए सीधी बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit