कैथल | हरियाणा के कैथल जिला के गांव धनौरी में संत धन्ना भगत जयंती समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि संतों ने सदैव बुराइयों के विरूद्ध लडाई लडी और समाज को दिशा दी है. संतों और महापुरुषों ने लोगों को जागरूक किया और समय पडने पर हथियार भी उठाए. हरियाणा सरकार ने संतों और महापुरुषों के विचारों को जन जन तक पहुँचाने के लिए योजना बनाई है.
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया: सीएम
हमारी सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया. आज लडका लडकी का अनुपाल 100/923 है. खापों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति जागरूकता में बहुत अहम योगदान दिया. हमारी सरकार का उद्देश्य सर्वसमाज का उत्थान करना है. पिछले तीन महीने में साढे बारह लाख नए राशन कार्ड बने हैं.
संत शिरोमणि श्री धन्ना भगत जी की जयंती के अवसर पर कैथल की पावन धरा पर पधारे माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुदेश धनखड़ जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।@VPIndia pic.twitter.com/zpKsvjr7aD
— Manohar Lal (@mlkhattar) April 23, 2023
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की ये घोषणाएं
- गांव धनौरी में महिला कॉलेज बनाया जाएगा.
- पीने के पानी की सप्लाई भाखडा नहर से होगी.
- सिवरेज और पानी की व्यवस्था की जाएगी.
- गांव में एक सामुदायिक केंद्र और पुस्तकालय बनाया जाएगा.
- गांव के विकास के लिए 7 करोड देने की घोषणा की.
- धनौरी की गऊशाला के लिए 21 लाख देने की घोषणा की.
- धन्ना भगत के विषय में पुस्तकों में पढाया जाएगा.
- धन्ना भगत की प्रतिमा धनौरी में लगवाई जाएगी.
- धन्ना भगत मंदिर में लंगर हॉल बनाया जाएगा.
- धन्ना भगत तालाब की दीवार बनाई जाएगी.
- जींद के हैबतपुर मैडिकल कॉलेज का नाम संत शिरोमणि धन्ना भगत के नाम पर होगा.