कुश्ती संघ और पहलवान फिर आमने-सामने, अब 7 महिलाओं ने दी शिकायत; धरने पर बैठे

नई दिल्ली | कुश्ती संघ और पहलवान एक बार फिर आमने- सामने हैं. ढाई महीने पहले पहलवानों (बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक) ने कुश्ती WFI के अध्यक्ष ब्रज भूषण पर गंभीर आरोप लगाए थे. रविवार को एक बार फिर पहलवानों ने अपने उसी आरोप को दोहराया है और जंतर- मंतर से धरने का ऐलान भी किया है. शाम 4 बजे हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में विनेश फोगाट, साक्षी और बजरंग पूनिया के साथ बैठे पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के खिलाफ नारेबाजी की और ऐलान किया कि न्याय मिलने तक वे यहीं जंतर- मंतर पर रहेंगे.

Vinesh Phogat Jantar Mantar
प्रतीकात्मक तस्वीर

पत्रकारों से बात करते हुए पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि सात पहलवान लड़कियों ने शिकायत की है लेकिन उनकी शिकायत पर एफआईआर नहीं की जा रही है. पुलिस अधिकारी सोमवार को बात करने को कह रहे हैं और मामले में लगातार टालमटोल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह इतना संवेदनशील मामला है लेकिन इसमें देरी क्यों हो रही है यह समझ से परे है. पहले लगाए गए आरोपों की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई थी लेकिन कमेटी ने क्या जांच की और उस जांच में क्या निष्कर्ष निकला यह अभी सामने नहीं आया है.

7 महिला पहलवानों ने की शिकायत

7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि, अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. फिलहाल, पूरा मामला अब सुर्खियों में फिर से छा गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करने पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. महिला पहलवानों ने आयोग से शिकायत की है कि उन्होंने 2 दिन पहले दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दी थी लेकिन अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

पहलवानों ने लगाए ये आरोप

पहलवानों का आरोप है कि भारतीय पहलवान महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने खिलाड़ियों के साथ अपशब्दों का प्रयोग किया और अपशब्द भी बोले. पहलवानों ने कहा था कि हम यहां खेलने आए हैं वे खासतौर पर खिलाड़ी और राज्य को निशाना बना रहे है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit