Zomato में करोड़ों रुपए कमाई, CA से करियर की शुरुआत; बड़ी दिलचस्प है आकृति चोपड़ा की जर्नी

गुरुग्राम | आकृति चोपड़ा के नाम से आज कौन परिचित नहीं हैं. कभी बतौर चार्टेड अकाउंटेंट अपने करियर की शुरुआत करने वाली आकृति चोपड़ा आज जोमैटो की को- फाउंडर है. हालांकि, जब उन्होंने फूड स्टार्टअप Zomato के साथ जानें का निर्णय लिया था खुद माता- पिता भी विरोध करने वालों में थे लेकिन उन्होंने अपने पैरेंट्स को कुछ हटकर कर दिखाने का वादा किया था और आज उस वादे को पूरा कर अपने परिवार को खुशियां मनाने का मौका दिया है.

Akriti Chopra

आज आकृति की गिनती जोमैटो में सबसे ज्यादा सैलरी लेने वालों में होती है. अगर मेहनत और सच्ची लगन से किसी काम को अंजाम दिया जाए तो सफलता ज्यादा दिन आपसे दूर नहीं रह सकती है और आकृति चोपड़ा इस बात का जीता- जागता उदाहरण है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

आकृति चोपड़ा ने जोमैटो में 2011 में सीनियर मैनेजर के रूप में शामिल हुई थी. इससे पहले वो PWC में आर्टिक्‍लेड असिस्‍टेंट थी. वे पिछले एक दशक से भी ज्‍यादा समय से जोमैटो में हैं. इस दौरान उन्होंने कंपनी के लिए कई तरह की भूमिकाएं निभाई हैं. 2021 में उन्‍हें प्रमोट करके को-फाउंडर बनाया गया. इससे पहले वे वाइस प्रेसीडेंट, फाइनेंस के रूप में काम कर रही थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

ESOPs की कीमत 149 करोड़ रुपये

आकृति को जोमैटो में मोटा पैकेज मिलता है. साल 2021 में उनकी सैलरी 1.63 करोड़ रुपये थी. 2021 में जब जोमैटो का आईपीओ आया तक उनको मिले ESOPs (Employee Stock Ownership Plan) का मूल्‍य करीब 149 करोड़ था. साल 1988 में गुरुग्राम में जन्मी आकृति की शुरुआती शिक्षा दिल्‍ली के आरके पुरम के DPS स्‍कूल से हुई और फिर श्रीराम कॉलेज फॉर वूमैन से ग्रेजुएशन की.

अलबिंदर ढींडसा से की शादी

आकृति चोपड़ा के वैवाहिक जीवन की शुरुआत ब्लिंकिट (Blinkit) के को- फाउंडर अलबिंदर ढींडसा के साथ हुई है. Zomato ने जून में 57 करोड़ डॉलर की एक डील में क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट (Blinkit) के अधिग्रहण की घोषणा की थी. हालांकि, तब शेयरधारकों के एक तबके ने इस बात पर नाराजगी जताई थी कि जोमैटो ने अधिग्रहण के समय आकृति चोपड़ा और अलबिंदर के रिश्‍ते को लेकर उन्‍हें अंधेरे में रखा.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

इस विवाद पर Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा था कि अलबिंदर और आकृति के बीच संबंध सार्वजनिक है और यह पहले से सबको मालूम है. इसमें छिपाने के लिए कुछ नहीं था. बोर्ड को इसके बारे में पता था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit