फरीदाबाद | औद्योगिक नगरी फरीदाबाद के हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के सेक्टरों में जमीन के रेट में 30 प्रतिशत तक इजाफा हो गया है. जिला प्रशासन द्वारा इसी महीने 4 अप्रैल को नए सर्कल रेट की लिस्ट जारी की गई है. अब सभी तहसीलों में जमीन की रजिस्ट्री नए रेट पर हो रही है. दिल्ली- आगरा NH के साथ लगते सेक्टरों में रेट में सबसे ज्यादा उछाल आया है. इन जगहों पर 70 हजार रुपए प्रति वर्ग गज तक जमीन की रजिस्ट्री की जा रही है. इसके अलावा, ग्रेटर फरीदाबाद क्षेत्र में 50 हजार रुपए प्रति वर्ग गज तक रजिस्ट्री की जा रही है.
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण गुरुग्राम के नए सेक्टर 104, 105, 106, 109, 110, 111, 112, 113, 114 और 115 में अब सर्कल रेट 25,500 रूपए से बढ़कर 36 हजार रुपए हो गया है.
अन्य रेट
- 1990 से पहले आवंटित फ्लैट कुल आवंटन मूल्य का 50%
- 1991- 2000 तक आवंटित फ्लैट कुल आवंटन मूल्य का 20%
- 2001- 11 तक आवंटित फ्लैट कुल आवंटन मूल्य का 10%
- 2011 के बाद से आवंटित फ्लैट कुल आवंटन मूल्य का 5%
- EWS फ्लैट्स के लिए ट्रांसफर चार्ज 30,000 हजार रुपए
- एलआईजी फ्लैट्स के लिए ट्रांसफर चार्ज 60 हजार रुपए
- एमआईजी फ्लैट्स के लिए ट्रांसफर चार्ज 1 लाख रुपए
- एचआईजी फ्लैट्स के लिए ट्रांसफर चार्ज डेढ़ लाख रुपए