चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से मेवात कैडर व बाकी शेष हरियाणा में TGT भर्ती की जानी है. इस भर्ती के लिए परीक्षा का शेड्यूल भी जारी किया जा चुका है. आपको बता दें कि कुल 7,471 पदों पर भर्ती होनी है. इस भर्ती के लिए 23 फरवरी से 20 मार्च 2023 के बीच आवेदन मांगे गए थे. HSSC द्वारा जारी किये गए शेड्यूल के अनुसार, टीजीटी ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.
30 अप्रैल से 14 मई तक चलेंगी परीक्षाएं
इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे और परीक्षा का समय 105 मिनट का होगा. हर प्रश्न के लिए 0.95 अंक निर्धारित किये गए है. आयोग की तरफ से 12 अप्रैल को एक नोटिस जारी किया गया था. जिसके अनुसार, टीजीटी भर्ती परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. आपको बता दें कि यह परीक्षाएं 14 मई 2023 को समाप्त होंगी.
फिलहाल, इस भर्ती परीक्षा के बारे में एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. HSSC की तरफ से घोषणा की गई है कि इस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल 5:00 बजे के बाद जारी होंगे.
परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर होगा पंचकूला
सभी उम्मीदवार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आयोग के अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि टीजीटी परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर पंचकूला ही होगा.
इसी के साथ- साथ चेयरमैन ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सभी दसवीं पास उम्मीदवार केवल ग्रुप डी के लिए अप्लाई कर पाएंगे. यानी कि अब ग्रुप डी के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास कर दी है. HSSC की तरफ से जल्द ही ग्रुप डी के पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी सीईटी का आयोजन किया जाना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!