चंडीगढ़ | सीएम मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व और सरकार के बेहतरीन प्रबंधन की बदौलत हरियाणा के हिस्से में एक बड़ी उपलब्धि जुड़ी है. सूबे के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बताया कि प्रदेश की दोनों बिजली वितरण कंपनियों ने राष्ट्रीय स्तर पर A+ ग्रेड हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया है और ये सब प्रदेश सरकार की बेहतर नीति की बदौलत हुआ है.
बिजली मंत्री ने बताया कि केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय ने हाल ही में बिजली वितरण कंपनियों की 11वीं एकीकृत वार्षिक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें दोनों बिजली कंपनियां उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) ने पिछली एकीकृत वार्षिक रिपोर्ट में सुधार करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है. इस रिपोर्ट में देशभर से 43 राज्य डिस्कॉम, 8 निजी डिस्कॉम और 12 बिजली विभाग की परफॉर्मेंस का आंकलन किया गया था.
बिजली विभाग के चैयरमेन पीके दास ने बताया कि दोनों निगमों को A+ ग्रेड हासिल हुई है. DHBVN ने अपने मूल्यांकन में 85.71 से 89.30 तक सुधार किया है और इसे नौवां स्थान हासिल हुआ है जबकि UHBVN ने अपने मूल्यांकन में 74.70 से 87.60 तक का सुधार किया है और इसे दसवीं रैंकिंग मिली है.
बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की बिजली वितरण कंपनियों की स्थिति में लगातार सुधार देखा जा रहा हैं और इस खास उपलब्धि के पीछे ‘बिजली चोरी पकड़ो अभियान’ एवं ‘म्हारा गांव जगमग गांव ‘ योजनाओं का विशेष योगदान रहा है. इससे बिजली विभाग के राजस्व में भी जबरदस्त वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को निर्बोध रूप से बिजली आपूर्ति मिलती रहें, इस दिशा में हमारी सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!