ज्योतिष | केतु और राहु दोनों ग्रहों को ज्योतिषशास्त्र में छाया ग्रह माना जाता है. छाया ग्रह होने के बावजूद ये दोनों ग्रह सभी राशि के जातकों पर अपना प्रभाव डालते हैं. इसी वजह से अक्सर राहु- केतु का नाम सुनते ही लोगों को काफी चिंता होने लगती है. अधिकतर लोगों को लगता है कि राहु और केतु हमेशा नकारात्मक प्रभाव ही डालते हैं, परंतु ऐसा कुछ भी नहीं है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राहु- केतु के राशि परिवर्तन का प्रभाव कुछ राशि के जातकों पर सकारात्मक भी पड़ता है.
इसी साल राहु मंगल ग्रह की राशि मेष को 30 अक्टूबर को दोपहर 2:13 मिनट पर छोड़कर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. राहु के इस राशि परिवर्तन की वजह से तीन राशि के जातकों को काफी लाभ होगा. आज की इस खबर में हम आपको इन्ही 3 राशियों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.
30 अक्टूबर के बाद इन राशि के जातकों के शुरू होंगे अच्छे दिन
मेष राशि: ज्योतिष आचार्य का मानना है कि इस साल राहु के गोचर से मेष राशि के जातकों को लाभ होगा. इस राशि के जातकों को काफी शुभ परिणाम मिलेंगे, आर्थिक स्थिति भी पहले से अच्छी होगी. साथ ही, इस राशि के जातकों को नौकरी में भी अविश्वसनीय सफलता प्राप्त होगी, आय में वृद्धि के योग बनेंगे. राहु के गोचर की वजह से जातकों की प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी.
कर्क राशि: राहु के इस गोचर से कर्क राशि के जातकों को भी अधिक लाभ होने वाला है. व्यवसाय में लाभ के योग बन रहे है. इस दौरान आप नया वाहन या नया घर भी खरीद सकते हैं. आपको इस अवधि में थोड़ा धैर्य बनाकर रखने की आवश्यकता है, आपके अटके हुए सभी काम पूरे होंगे.
मीन राशि: राहु के गोचर की वजह से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलेगा. इनकी आर्थिक स्थिति भी पहले से काफी अच्छी होगी, पूर्व में आपने किसी को पैसा उधार दिया है तो इस अवधि में आपको धन प्राप्त होगा. करियर को लेकर भी आपका समय काफी अच्छा रहने वाला है. साथ ही, इस दौरान आपको कहीं से कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!