गुरुग्राम में गौतस्करों का तांडव, 20 किलोमीटर बिना टायर दौड़ाई गाड़ी; 32 जिंदा गाय मिली

गुरुग्राम | हरियाणा के गुरुग्राम में गौ- तस्करों का तांडव देखने को मिला है. यहां बुधवार को दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर गौवंश से भरे एक केंटर का जब टास्क फोर्स और गौरक्षा दल के सदस्यों ने पीछा किया तो उन्होंने 20 km तक केंटर को बिना टायर के ही दौड़ाए रखा. टायर नहीं होने की वजह से गौवंश से भरी केंटर सड़क पर चिंगारी निकालते हुए दौड़ रही थी.

Cow Smuggler Gau Taskar

20 km तक दौड़ाया केंटर

गौरक्षक मोनू मानेसर की टीम, बजरंग दल हरियाणा और हरियाणा पुलिस की काउ टास्क फोर्स को सूचना मिली थी कि दिल्ली- गुरुग्राम बार्डर से एक केंटर निकली है जिसमें गौवंश भरा हुआ है. सूचना मिलते ही उस गाड़ी का पीछा करना शुरू किया तो गौतस्करों ने गाड़ी की रफ्तार और अधिक तेज कर दी. इसके बाद, गौतस्करों ने केंटर को दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर चढ़ा दिया और और करीब 20 km तक गाड़ी को इसी रफ्तार से भगाते रहें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

टोल प्लाजा तोड़ कर निकलें

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर घामड़ोज टोल प्लाजा पर पहुंची इस केंटर ने वहां पर एक बंद पड़ी लेन में बूम बेरिकेडिंग को तोड़ दिया. इस दौरान गौरक्षकों ने कैंटर के आगे कांटा फेंक दिया जिससे गाड़ी का टायर फटकर निकल गया. लेकिन टायर निकलने के बावजूद भी गौतस्कर केंटर को दौड़ाते रहें और एक्सप्रेसवे पर खौफनाक मंजर नजर आया.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

32 जिंदा गाय हुई बरामद

कई किलोमीटर तक पीछा करने के बाद आखिरकार इस केंटर को भौंडसी इलाके में पकड़ लिया गया. खुद को घिरा देख कर गौतस्करों ने भागने की कोशिश की लेकिन कामयाब नही हो पाए. केंटर से 32 जिंदा गाय बरामद हुई है. इसके अलावा, 2 गौतस्करों को पुलिस ने पकड़कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. केंटर से बरामद गायों को गौशाला में भेज दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit