मन की बात के 100वें एपिसोड में जारी होगा 100 रूपये का सिक्का, ये रहेगी खास बातें

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को रेडियो पर प्रसारित की जाएगी. इस खास उपलब्धि पर सरकार की ओर से 100 रुपए का सिक्का जारी किया जाएगा. इस सिक्के पर माइक्रोफोन के साथ ‘मन की बात 100’ लिखा होगा और यह चार धातुओं से बना होगा. सरकार की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि मन की बात के 100वें एपिसोड के प्रसारण के मौके पर टकसाल को 100 रुपये के सिक्के को लेकर आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

man ki bat live

कार्यक्रम की बढ़ चुकी है पॉपुलेरिटी

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम मन की बात काफी पापुलर हो चुका है. साथ ही, मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए अब लोगों की भी अच्छी खासी संख्या देखने को मिलती है. मन की बात कार्यक्रम की तारीफ विदेशों में भी हो चुकी है. जिस वजह से इस कार्यक्रम की पॉपुलेरिटी भी काफी अधिक बढ़ चुकी है.

100 रुपए के सिक्के की खास बातें

  • सिक्का चार धातुओं सिल्वर, कॉपर, निकेल और जिंक को मिलाकर बनाया जाएगा.
  • सिक्के की गोलाई 44 मिलीमीटर और वजन 35 ग्राम होगा.
  • सिक्के के पिछले हिस्से पर ₹ का चिह्न और अशोक स्तंभ का प्रतीक चिह्न के साथ 100 रुपये का मूल्यवर्ग होगा.
  • साथ ही, सामने के निचले हिस्से में सत्यमेव जयते लिखा होगा.
  • सिक्के के पिछले हिस्से पर मन की बात के 100वें एपिसोड का लोगो और एक माइक्रोफोन की तस्वीर होगी. उस पर 2023 भी अंकित होगा.
  • इसके साथ ही, ‘मन की बात 100’ हिंदी और अंग्रेजी में लिखा जाएगा.
यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

पहले भी हो चुके हैं 100 रुपए के सिक्के जारी

  • सरकार द्वारा अलग- अलग मौकों पर 100 रुपए के सिक्के जारी किए गए हैं.
  • महाराणा प्रताप की 476वीं जयंती पर 100 रुपए का सिक्का जारी किया गया.
  • AIADMK के संस्थापक एमजीआर की जन्म शताब्दी पर 100 रुपये का सिक्का जारी किया गया.
  • सरकार ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्म शताब्दी पर 100 रुपए का सिक्का भी जारी किया.
  • बीजेपी के सह-संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में पीएम मोदी ने 100 रुपये का सिक्का जारी किया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit