मंत्री संदीप पर आरोप लगाने वाली महिला कोच पर जानलेवा हमला, 2 घंटे पहले सोशल मीडिया पर मिली थी धमकी

पंचकूला | हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच पर जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है. रात करीब नौ बजे कोच अपनी महिला मित्र के साथ अपनी स्कूटी में पेट्रोल लेने पंचकूला जा रही थी. इसी दौरान, सेक्टर-8 में काफी देर से इंतजार कर रही एक ब्लैक एंडेवर ने सर्विस रोड पर कार द्वारा टक्कर मारने की कोशिश की. इस दौरान वह बाल-बाल बच गई. हालांकि, इसके बाद एंडेवर का चालक मौके से फरार हो गया. जूनियर महिला कोच ने इस मामले की तहरीर सेक्टर 5 थाने में दी है जिसमें बताया गया है कि हमलावर एंडेवर पंजाब नंबर का था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

Sandeep Singh Junior Coach Case

2 घंटे पहले सोशल मीडिया पर मिली धमकी

इस जानलेवा हमले से पहले जूनियर महिला कोच को उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर धमकियां मिली थीं. यह धमकी हमले से 2 घंटे पहले दी गई थी. धमकी देने वाले ने कहा था कि अब तक वह धमकी दे रहा था अब वह भी दिखा देगा. इसके बाद, यह हमला हुआ. कोच के मुताबिक उन्हें पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है लेकिन यह पहला मौका है जब उन पर हमला किया गया है.

पुलिस को दी शिकायत

जूनियर महिला कोच ने शिकायत में लिखा है कि उसने 29 दिसंबर 2022 को चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत दी थी. शिकायत हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ थी. तहरीर के आधार पर चंडीगढ़ पुलिस ने संदीप सिंह के खिलाफ धारा 342, 354, 354A, 354B, 506 सहायता प्राप्त 509 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था. केस के बाद से मुझे लगातार धमकी दी जा रही है जिसके चलते हरियाणा पुलिस ने मुझे सुरक्षा दी है.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

शिकायत में हमलावर के चरित्र का किया उल्लेख

जूनियर महिला कोच ने तहरीर में हमलावर के चरित्र का जिक्र किया है. कोच ने बताया है कि एंडेवर चला रहे व्यक्ति के लंबे बाल थे और उसने अपने बाल खुले रखे थे. हमले के दौरान उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद वह अपनी कार में भाग गया. हालांकि, इस दौरान कई लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

डायल 112 का नहीं आया रिस्पांस

महिला कोच ने बताया कि इस हमले के बाद उन्होंने डायल 112 को फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद, घटना की जानकारी कोच ने अपनी सुरक्षा अधिकारी एसआई नेहा को दी. कोच ने बताया कि यह मेरी सुरक्षा में सेंध थी और मेरी जान को भी खतरा था जिसने मुझे इस तरह की दिल दहला देने वाली घटना से झकझोर कर रख दिया. यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit