साईं भक्तों के लिए राहत भरी खबर, मई में भी खुले रहेंगे शिरडी वाले साईं बाबा मंदिर के कपाट

नई दिल्ली | 1 मई से शिरडी साईं मंदिर बंद रखने के फैसले की खबर देशभर के कई न्यूज चैनलों पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. इन खबरों में शिरडी साईं मंदिर प्रशासन की ओर से कहा गया था कि महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने शिरडी के साईं बाबा मंदिर की सुरक्षा में CISF की तैनाती की है. इससे मंदिर प्रशासन नाराज है. उसका कहना है कि मंदिर की सुरक्षा CISF के हाथ में आने से श्रद्धालुओं को परेशानी होगी. लेकिन अब इससे जुड़ी एक नई अपडेट सामने आ रही है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

Sirdi Sai Baba Mandir

बता दें कि देश- दुनिया से करोड़ों लोगों की साई बाबा में श्रद्धा है. साई बाबा का सबसे प्रसिद्ध मंदिर शिरडी वाला ही माना जाता है. यहां पर श्रद्धालुओं द्वारा दिया गया दान करोड़ों रुपए में पहुंच जाता है.

मीटिंग में हुआ था ये फैसला

मंदिर की सुरक्षा में CISF की तैनाती से नाराज़ मंदिर प्रशासन और स्थानीय लोगों ने बुधवार को मीटिंग करके 1 मई से शहर को बेमियादी बंद करने का ऐलान किया था. हालांकि, मंदिर के एक पुजारी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट का शहर बंद से कोई लेना-देना नहीं है. ऐसे में अब मंदिर प्रशासन की ओर नई सूचना जारी की गई है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

साईं भक्तों के लिए राहत भरी खबर

शिरडी, श्री साईबाबा संस्थान विश्वस्तसंस्था, शिरडी की तरफ से श्री साईबाबा समाधी मंदिर में दर्शन, मंदिर की सभी आरती तथा सभी धार्मिक विधी यथावत सोमवार 1 मई 2023 को तथा इसके बाद भी शुरू रहने वाले हैं. इसी प्रकार से संस्थान के सभी श्री साई प्रसादालय, सभी भक्त निवास स्थान तथा सभी अस्पताल आदि सुविधाएँ यथावत नियमित रूप से शुरू रहेगी. यह सूचना संस्थान के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी श्री राहूल जाधव जी द्वारा दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit