हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा का इस दिन जारी होगा रिजल्ट, यहाँ पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

भिवानी | बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (HBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है. हरियाणा बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 28 मार्च 2023 तक आयोजित की थी. इन परीक्षाओं में 2,63,409 छात्र- छात्राएं शामिल हुए थे. दरअसल, जल्द ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किया जाना है. इसे लेकर पेपर चेकिंग का काम लगभग अंतिम चरण में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह के बाद जारी किया जाना है.

Results

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा की चैकिंग का कार्य मई के पहले सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 15 मई के बाद रिजल्ट आ सकता है. हालांकि, अभी तक बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी करने को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है. रिजल्ट जारी होने के साथ ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का सीधा लिंक एक्टिव हो जाएगा.

आप इन स्टेप्स से चेक कर सकते हैं रिजल्ट

  • सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • यहां कक्षा हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • दिए गए रिजल्ट लिंक में रोल नंबर दर्ज करें.
  • अब रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • इसे डाउनलोड करें और चेक करें.
  • भविष्य के उपयोग के लिए इसका एक प्रिंट आउट ले लें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit