पलवल | बस सर्विस के मामले में हरियाणा परिवहन विभाग की गिनती देशभर में नंबर एक पर होती है लेकिन आपको पता चले कि हरियाणा के ही किसी गांव को पहली बार रोडवेज बस की सुविधा मिलेगी तो एक पल के लिए आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे. जी हां, यह बात सौ फीसदी सच है. पलवल जिले का मांदकौल ऐसा गांव है, जहां पर पहली बार बस सेवा शुरू हुई है. इस गांव के लोग आज तक बस सेवा से वंचित थे.
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के निर्देश पर रोडवेज विभाग की ओर से बल्लभगढ़ बस स्टैंड से पलवल के लिए बस सेवा शुरू की गई है. यह बस फतेहपुर बिल्लौच से होते हुए मांदकौल और जनौली गांव से पलवल तक जाएगी.
डिपो ड्यूटी इंचार्ज ने कही ये बात
डिपो ड्यूटी इंचार्ज भागीरथ शर्मा ने बताया कि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के निर्देश पर एक बस फतेहपुर बिल्लौच से वाया मांदकौल और जनौली होते हुए पलवल तक चलाई जाएगी. यह बस रोजाना शाम को 5 बजे बल्लभगढ़ बस स्टैंड से रवाना होगी जो मोहना रोड़ के रास्ते ऊंचा गांव से सेक्टर- 62, सेक्टर- 65, साहुपुरा, सुनपेड़, डीग, फतेहपुर बिल्लौच से मांदकौल, जनौली, नया गांव होते हुए पलवल जाएगी. यह बस रात को पलवल में रात्रि ठहराव करेगी. उसके बाद, अगले दिन सुबह 7 बजे पलवल के बस स्टैंड से इसी रूट से होते हुए वापस बल्लभगढ़ आएगी.
उन्होंने बताया कि रोडवेज विभाग की ओर से फतेहपुर बिल्लौच के लिए एक और बस सेवा को शुरू किया गया है. यह बस दोपहर 3:40 बजे बल्लभगढ़ बस स्टैंड से रवाना होकर अटेरना गांव में रात्रि ठहराव करेगी. वहीं, अगले दिन वापसी में सुबह 7 बजे यहां से रवाना होकर वापस बल्लभगढ़ आएगी. दोनों बसों के संचालन से लोगों को राहत पहुंचेगी और उनका सफर आसान हो जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!