IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद को झटका, 8.75 करोड़ रुपये वाला खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क | IPL में एक के बाद एक टीम को जोरदार झटके मिल रहे हैं. कभी किसी टीम का खिलाड़ी बाहर हो रहा है तो कभी किसी ओर टीम से. अब हार ही में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के ऑलराउंडर Washington Sundar आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. इश खिलाड़ी को 8.75 करोड़ रुपये की कीमत में टीम में शामिल किया गया था.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

Sunrisers Hyderabad SRH IPL 2023 Squad

बता दें, अभी तक वॉशिंगटन सुंदर ने इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 7 मैच खेले हैं, जिसमें 5 पारियों में 60 रन बनाए और 3 विकेट लिए. इसके साथ ही, प्‍वाइंट्स टेबल में हैदराबाद की टीम 9वें स्थान पर है. ऑफ स्पिन ऑलराउंडर गेंदबाजी हाथ में उंगलियों के बीच खून बहने के कारण चार मैच नहीं खेल सके थे.

चोट लगने की वजह से परेशान वॉशिंगटन सुंदर

आईपीएल (IPL) लीग में वॉशिंगटन सुंदर का ये लगातार तीसरा सीजन है, जो चोट से प्रभावित हुआ. पीछे तीन साल से किसी न किसी कारण की वजह से सुंदर को टीम से बाहर होना पड़ रहा है. साल 2021 में उंगली में चोट लगने की वजह से वॉशिंगटन आईपीएल से बाहर हुए. साल 2022 में कोविड-19 पॉजिटिव होने की वजह से वह भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर रहे और अब साल 2023 में फिर चोट की परेशानी से टीम से जाना पड़ा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit