करनाल | इस वर्ष फरवरी माह की एक तारीख को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) वित्त वर्ष 2021 व 22 के लिए बजट (Budget 2021) पेश कर रहीं हैं. ऐसे में अब बजट पेश करने के लिए तैयारियां अंतिम पड़ाव में हैं. इस वर्ष किसानों की ओर सरकार ने पूरी तरह से अपना ध्यान केंद्रित किया हुआ है.
हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए नए तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) के चलते दिल्ली की सीमा पर किसान आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच बजट में सरकार किसानों की भलाई के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है. फ़िलहाल, सूत्रों की ओर से खबर ये है कि पीएम किसान की 6,000 रुपये सालाना राशि को बढ़ा दिया जा सकता है.
वर्ष 2018 के दिसंबर माह में शुरू हुई थी, किसानो को पैसे देने की यह योजना
इस योजना को 1 दिसंबर 2018 में शुरू किया गया था और इसके अन्तर्गत साल में तीन बार दो- दो हजार की किश्त के रूप में साल भर के अंदर अंदर कुल छह हजार रुपये केंद्र सरकार की ओर से किसानों के खाते में भेजें जाते है. इस स्कीम का फायदा सभी किसानों को मिलता है. इस योजना के अन्तर्गत अप्रैल व जुलाई, अगस्त व नवंबर और दिसंबर व मार्च माह की अवधि को निर्धारित किया गया है. इस अंतराल में किसानों के खाते में पैसे भेजे जाते हैं. ऐसे में हम आप को विशेष रूप से बता दें कि पीएम- किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर सांझा की गई जानकारी के आधार पर हम कह सकते हैं कि इस योजना के कुल 11.47 करोड़ लाभार्थी हैं.
500 रुपये महीना की किस्त काफी कम है- किसानो ने रखा अपना पक्ष
सरकार की ओर से किसानों को साल भर में कुल 6,000 रुपए दिए जाते हैं, वह भी 2000 -2000 की किस्तों के रूप में यानी अगर सरल शब्दों में कहा जाए तो किसानो को 500 रूपए प्रति माह के हिसाब से दिया जाता है. वहीं, किसानों का कहना है कि पीएम -किसान योजना के अन्तर्गत जो राशि मिलती है वह काफी कम है. ऐसे में राशि में इजाफा जरूर होना चाहिए, जिससे खर्चों को पूरा किया जा सके.
6,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 हो सकती है किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि
इस फ़ील्ड के विशेषज्ञों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए कृषि कानूनों के विरोध में जुटे हुए किसानों को खुश करने की इच्छा से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से आने वाले बजट में उनके हित में फैसला लिया जा सकता हैं. साथ ही साथ सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि सरकार किसान सम्मान निधि की सालाना वितरित करने वाली राशि को 6 हजार रूपए से बढ़ाकर कुल 10 हजार रुपए तक भी कर सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!