CBSE Result: कक्षा 10वी और 12वी रिजल्ट के इंतजार की घड़ियां होगी खत्म, यहां पढ़ें कब जारी होगा परिणाम

नई दिल्ली | केन्द्रीय माध्यमिक विद्यालय शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षाएं सम्पन्न हो चुकी है. इन परीक्षाओं में शामिल हुए स्टूडेंट्स को अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. स्टूडेंट्स जानने को उत्सुक हैं कि बोर्ड द्वारा रिजल्ट कब तक जारी किया जाएगा. ऐसे में बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह तक बोर्ड इन दोनों कक्षाओं का वार्षिक रिजल्ट घोषित कर सकता है. हालांकि, रिजल्ट कब और किस समय घोषित किया जाएगा, इसको लेकर बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

CBSE

बता दें कि CBSE कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थी. 10वीं कक्षा की परीक्षा 21 मार्च को और 12वीं कक्षा की परीक्षा 5 अप्रैल 2023 को समाप्त हुई थी. बोर्ड द्वारा आयोजित इन परीक्षाओं में 38 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

CBSE Board Results 2023 How to Check

  • स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
  • दसवीं या बारहवीं के रिजल्ट पर Click करें.
  • रोल नंबर आदि दर्ज करें.
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा और चेक करने के बाद प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

कहां- कहां चेक कर सकते हैं CBSE रिजल्ट 2023

  • results.cbse.nic.in
  • cbse.gov.in
  • results.gov.in
  • digilocker.gov.in
  • parikshasangam.cbse.gov.in

बता दें कि जो छात्र कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं. उनके सीबीएसई 10वीं परिणाम 2023 में सीजीपीए अंक शामिल होंगे. सीबीएसई 4 से 10 तक ग्रेड अंक के रूप में सीजीपीए अंकों की गणना करता है. यदि कोई छात्र 4 सीजीपीए से कम स्कोर करता है, तो वह CBSE बोर्ड परीक्षा में असफल होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit