ज्योतिष, Chandra Grahan 2023 | शुक्रवार 5 मई को वैशाख महीने के अंतिम तिथि पूर्णिमा है. इस तिथि पर कूर्म अवतार के साथ ही भगवान बुध का जन्म उत्सव भी मनाया जाता है. अबकी बार वैशाख पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण लगने वाला है लेकिन यह ग्रहण उपछाया होने की वजह से इसकी कोई भी धार्मिक मान्यता नहीं है. बुद्ध पूर्णिमा पर पूजा पाठ के साथ ही दान- पुण्य और नदी में स्नान करने का भी विशेष महत्व होता है. उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पंडित मनीष शर्मा के अनुसार, वैशाख पूर्णिमा का काफी अधिक महत्व है क्योंकि इस स्थिति पर विष्णु जी के 2 अवतार प्रकट हुए थे.
5 मई को ग्रहों की स्थिति
वैशाख पूर्णिमा पर कूर्म अवतार और बुध अवतार प्रकट हुए थे. इस दिन भगवान विष्णु जी और उनके अवतारों जैसे श्रीराम, श्री कृष्ण आदि की पूजा की जाती है. 5 मई को शनि अपनी राशि कुंभ में रहेंगे. शनि की तीसरी पूर्ण दृष्टि सूर्य, गुरु, राहु और बुध पर होगी. पूर्णिमा चंद्र ग्रहण और स्थिति के कारण देश दुनिया में छोटे भूकंप और आगजनी की घटनाएं भी हो सकती है. गुरु मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं. सूर्य, राहु, बुध पहले से ही इस राशि में विराजमान है. मेष राशि के स्वामी मंगल है जो गुरु और सूर्य के मित्र भी है. बुध से समभाव रखते हैं, राहु को शत्रु ग्रह माना जाता है.
कब लगता है चंद्र ग्रहण
मेष राशि में गुरु- राहु की युति की वजह से चांडाल योग बन रहा है. इस योग में बड़े काम करते समय आपको थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है. सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा इन तीनों ग्रहों की वजह से ग्रहण लगता हैं. जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आती है तो यह ग्रह एक सीधी लाइन में होते हैं, इसे चंद्रग्रहण कहा जाता है.
जब यह तीनों ग्रह एक सीधी लाइन में हो लेकिन पृथ्वी की सीधी छाया चंद्र पर ना पड़े तो इसे उपछाया चंद्रग्रहण कहा जाता है. पूर्णिमा पर पवित्र नदियों में स्नान करने की विशेष परंपरा है. स्नान के बाद नदी किनारे पर ही दान पुण्य करना भी काफी अच्छा माना जाता है.
इन राशि के जातकों पर होगी पैसों की बरसात
मेष राशि: इस राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा, व्यापार करने वाले लोगों को डबल मुनाफा हो सकता है. नौकरी पेशा करने वाले लोगों को भी नौकरी मिल सकती है. वहीं, जो लोग पिछले काफी समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं अब उनकी यह तलाश खत्म होने वाली है.
सिंह राशि: बुद्ध पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण लगने की वजह से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा. पिछले काफी समय से कोर्ट कचहरी के मामले चल रहे थे जिसमें फैसला आपके पक्ष में आएगा. वहीं, नया बिजनेस शुरू करने वाले लोगों के लिए भी समय काफी अच्छा रहने वाला है. व्यापारिक रणनीतियां काफी लंबे समय तक आपको लाभ देंगी.
मकर राशि: बुद्ध पूर्णिमा और चंद्रग्रहण के संयोग की वजह से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलेगा. इंक्रीमेंट के भी योग बन रहे हैं. वरिष्ठ अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. प्रॉपर्टी में निवेश करना आपके लिए काफी बेहतरीन रहेगा, नया वाहन या घर खरीदने की भी योग बन रहे हैं.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!