भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी (HBSE) द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. बोर्ड दोनों कक्षाओं का रिजल्ट घोषित करने की तैयारियों में जुटा हुआ है. कक्षा 10वीं पेपर चेकिंग का कार्य समाप्त हो चुका है और 12वीं के पेपरों की चेकिंग का कार्य अंतिम दौर में पहुंच चुका है. ऐसे में रिजल्ट का इंतजार बहुत जल्द खत्म हो सकता है.
8688 शिक्षकों की तैनाती
HBSE द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 3 अप्रैल से शुरू किया गया था. कक्षा दसवीं के लिए 78 और बारहवीं के लिए 39 मूल्यांकन केंद्रों पर 8,688 अध्यापक इस कार्य में लगे हुए हैं. कक्षा दसवीं की साढ़े 19 लाख और बारहवीं की साढ़े 14 लाख के करीब उत्तरपुस्तिकाओं की जांच का काम चल रहा है.
जल्द तैयार होगा अंतिम रिजल्ट
शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने परीक्षा परिणामों में पारदर्शिता लाने के लिए रिजल्ट तैयार किए जाने के बाद उसकी क्रॉस वेरिफिकेशन कराकर फिर तीसरी फर्म से भी आकलन कराने की व्यवस्था की है. बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि परीक्षा परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया कई चरणों में पूरी होगी और उसके बाद ही फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा.
बोर्ड अध्यक्ष का बयान
HBSE अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि कक्षा दसवीं और बारहवीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है और मई के मध्य तक रिजल्ट घोषित होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स बड़ी बेसब्री से रिजल्ट घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं और हमारी कोशिश रहेगी कि इनका इंतजार ज्यादा लंबा न हो.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!