अगर बीच रास्ते में खत्म हो जाए गाड़ी का पेट्रोल, तो घबराने की बजाय आजमाएं यह ट्रिक

ऑटोमोबाइल डेस्क | कई बार ऐसा होता है कि बीच रास्ते में आपकी गाड़ी आपको धोखा दे देती है. जब आप अच्छी प्रकार से चेक करते हैं तो आपको पता चलता है कि आपकी गाड़ी में तो पेट्रोल ही नहीं है. ऐसी स्थिति में अधिकतर लोग घबरा जाते हैं और परेशान हो जाते हैं. उन्हें समझ ही नहीं आता कि अब वह क्या करें. इस दौरान सबसे पहले लोगों के दिमाग में आता है कि अब तो धक्का ही लगाना पड़ेगा.

Vehicles

अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हुआ है तो आज की इस खबर में हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे. जिन्हें फॉलो करके आप इस मुसीबत से छुटकारा पा सकेंगे.

क्या बीच रास्ते में अचानक रुक जाती है आपकी गाड़ी

जब कभी भी आप गाड़ी में कहीं जा रहे हैं और बीच रास्ते में अचानक आपकी गाड़ी रुक जाए अर्थात् पेट्रोल खत्म हो जाए तो सबसे पहले अपने नजदीकी पेट्रोल पंप को गूगल पर सर्च करें. इस प्रकार आपको पता लग जाएगा कि जहां आपकी गाड़ी रुकी है, वहां से पेट्रोल पंप कितनी दूरी पर है. मान लीजिए अगर आपको पता लगा कि आपका पेट्रोल पंप काफी दूर है तो सबसे पहले आपको गाड़ी के इंधन को चेक करना चाहिए.

फ्यूल पंप को चार- पांच बार पंप करें. उसके बाद, एक बार गाड़ी को स्टार्ट करके चेक करें अगर गाड़ी स्टार्ट हो जाती है तो आप उसे पहले या दूसरे गियर में चला सकते हैं.

भूलकर भी ना करें यह गलती

इस दौरान आप टॉप गियर लगाने के चक्कर में बिल्कुल भी समय खराब ना करें नहीं तो आपकी गाड़ी ज्यादा दूरी तय नहीं कर पाएगी. कई बार पूरी तरीके से पेट्रोल खत्म होने की वजह से यह ट्रिक काम नहीं कर पाती. ऐसे में आप किसी गाड़ी की सहायता लेकर पेट्रोल पंप जा सकते हैं और वहां पर रिक्वेस्ट करके आप किसी बोतल में पेट्रोल लेकर आ सकते हैं.

बता दें कि बहुत सारी जगहों पर बोतल में पेट्रोल नहीं मिलता क्योंकि भारत में इसे गैरकानूनी माना जाता है. फिर भी अगर आपकी बात मान ली जाती है तो आप इस तरीके को अपना सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit