झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को सस्ते फ्लैट देगी हरियाणा सरकार, गुरुग्राम-फरीदाबाद से शुरू होगी योजना

गुरुग्राम | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2022 तक ‘सब के लिए आवास’ के विजन को अब आगे बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से भी पहल की गई है. ऐसे में अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में शहरी इलाकों में स्लम बस्तियों में निवास करने वालों को सस्ते एवं आवासीय फ्लैट देन की एक व्यापक योजना तैयार करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. इस योजना की शुरुआत फरीदाबाद व गुरुग्राम से की जा सकती है. हालंकि, थोड़े ही समय बाद में इस योजना को अन्य शहरों में भी शुरू कर दिया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के जींद में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय महर्षि वाल्मीकि समारोह, CM सैनी ने दी बड़ी सौगातें

CM

‘हाउसिंग फॉर ऑल’ के अंतर्गत मिलेंगे फ्लैंट

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बीते दिन गुरुवार को यहां ‘हाउसिंग फॉर ऑल’ के संबंध में आयोजित करवाईं गई बैठक की अध्यक्षता करते भी नज़र आ रहे थे. ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने अपने स्तर पर निर्देश दिए है कि पुनर्वास योजना ‘हाउसिंग फॉर ऑल’ विभाग की तरफ़ से तैयार की जा रही है. इस योजना के अन्तर्गत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि फ्लैटों के निर्माण के लिए भूमि शहर के भीतर हों और साथ ही साथ झुग्गी झोपड़ी वालों को उनकी सहमति से फ्लैटों में स्थानांतरित किया जाए. ऐसे में जिन विभागों के पास जमीन उपलब्ध हैं, वे सभी इस योजना के लिए संभावित लाभार्थियों की संख्या और क्षेत्र का आंकलन करने के लिए सर्वे जल्द ही कराएं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 5 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

आसान किश्तों में कर सकते है भुगतान, बैंकों से ऋण भी सरकार ही दिलाएगी  

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि ये फ्लैट झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को सस्ती कीमत पर उपलब्ध करवाएं जाएंगे. फ्लैट की कीमत का पूरा भुगतान आसान किश्तों में किया जा सकता है. राज्य सरकार बैंकों की सहायता से भी ऋण की व्यवस्था कर सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के गुरुग्राम में 4 हजार कंपनियों पर लटकी एक्शन की तलवार, सामने आई ये बड़ी वजह

जानें कौन था इस अहम बैठक में मौजूद

इस अहम मुद्दे पर फ़ैसला लेने व विचार विमर्श करने के लिए बैठक में मुख्य सचिव विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, एसएन रॉय, एसीएस सुधीर राजपाल, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के प्रधान सचिव एके सिंह, एसीएस संजीव कौशल, एसीएस टीसी गुप्ता, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित अग्रवाल, मुख्यमंत्री की उप- प्रधान सचिव आशिमा बराड़, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक अनुराग अग्रवाल के साथ साथ कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit