गर्मियों में ले ठंडी वादियों का मजा, पर्यटकों का मन मोह लेती हैं चंडीगढ़ की ये 4 खूबसूरत जगहें

चंडीगढ़ | दिल्ली- NCR के पास कई सारे हिल स्टेशन मौजूद है. जहां आप गर्मियों की छुट्टियों में घूमने जा सकते हैं. 2 से 3 दिन की वीकेंड ट्रिप के लिए दिल्ली के आसपास काफी जगह है. दिल्ली से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के भी कई हिल स्टेशन मौजूद है, यहां भी आप घूमने आ सकते हैं. इसके विपरीत यदि आप कुछ अलग एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आप हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ का रुख कर सकते हैं.

Chandigarh Tourist Place

चंडीगढ़ बेहद ही खूबसूरत शहर है, जहां के नजारे वास्तुकला, संरचना और डिजाइन पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है. चंडीगढ़ एक सुनियोजित शहरों में से एक है. यहां पर आप रोज गार्डन और संग्रहालय के साथ- साथ कई पर्यटन स्थलों की सैर कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

चंडीगढ़ की कुछ फेमस जगहें

रोज गार्डन: चंडीगढ़ के सेक्टर 18 में मशहूर पर्यटन स्थल रोज गार्डन है. यहां पर आप फूल के सैकड़ों किस्म, पेड़, औषधीय झाड़ियां आदि देख सकते हैं. रोज गार्डन को जाकिर हुसैन रोज गार्डन के नाम से भी जाना जाता है. यह रोज गार्डन 30 एकड़ जमीन में फैला हुआ है. यह एशिया में अपनी तरह का सबसे बड़ा उद्यान है. इसका निर्माण 1967 में हुआ था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

रॉक गार्डन: चंडीगढ़ के लोकप्रिय स्थलों की बात हो और उसमें रॉक गार्डन का नाम ना आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. यह सेक्टर 1 में स्थित है. रॉक गार्डन में एक विशाल ओपन एयर प्रदर्शनी हॉल है, जहां शहरी और औद्योगिक कचरे से बनी मूर्तियां आकर्षण का केंद्र है. रॉक गार्डन का निर्माण सन 1957 में करवाया गया था जो तकरीबन 40 एकड़ में फैला हुआ है.

अंतर्राष्ट्रीय गुड़िया संग्रहालय: चंडीगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक अंतर्राष्ट्रीय गुड़िया संग्रहालय है. बता दें कि इस स्थान पर 25 से अधिक देशों की गुड़िया और कठपुतलियों की प्रदर्शनी लगी रहती है. इस संग्रहालय का निर्माण साल 1985 में हुआ था, इस म्यूजियम में भारतीय खंड और टॉय ट्रेन भी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

सुखना लेक: चंडीगढ़ में सुखना लेक भी है जो शिवालिक पहाड़ियों के तल पर स्थित है. यह झील मानव निर्मित है जिसको सन 1958 में बनाया गया था. जॉगर्स और वॉकर के लिए सुबह के समय यह आदर्श जगह है. ताजी हवा का आनंद लेने के लिए भी आप यहां घूमने आ सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit