नई दिल्ली | मई महीने के पहले ही दिन तेल कंपनियों ने ग्राहकों को खुशखबरी दी है. 1 मई को LPG गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है. सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से दाम में यह कटौती कमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत में 172 रुपये की कटौती की है.
नई दरें 1 मई से लागू
नई दरें 1 मई से लागू कर दी गई हैं. हालांकि, घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. कमर्शियल गैस सिलेंडर दिल्ली में पहले 2,028 रुपये का मिल रहा था, अब यह 1,856.50 रुपये का मिलेगा. इसी तरह कोलकाता में 2,132 रुपये का मिलने वाला सिलेंडर अब 1,960.50 रुपये का मिलेगा.
पिछले महीने की एक तारीख को भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 92 रूपए की कटौती की गई थी. हालांकि, उससे पहले 1 मार्च को एक ही झटके में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 350 रूपए बढ़ाई गई थी. ऐसे में कुछ हद तक कीमत में गिरावट होने से ग्राहकों को राहत पहुंचेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!