सर्दियों में हर रोज न नहाने के अनेक फायदे, सुनकर आप रह जाएंगे हैरान

लाइफस्टाइल ।  इस कड़ाके की ठंड में अगर आप बीच में एक दो रोज नहाना छोड़ दो, तो इससे आपको कई फायदे हो सकते हैं. जी हां, अब आपने नहाने के फायदे सुने होंगे. एक रिसर्च से पता चला है कि अगर हम सर्दियों में रोजाना नहाते हैं. तो यह हमारे स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

BATH

जाने सर्दियों में ना नहाने के फायदे

बोस्टन के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर रनेला ने कहा कि लोग गंदे होने की वजह से कम और लोगों के दबाव के कारण ज्यादा नहाते हैं. बहुत से रिसर्च से यह बात सामने आई है कि स्किन मे खुद को साफ करने की बेहतर क्षमता होती है. वहीं अगर आप रोजाना जिम नहीं जाते या फिर धूल मिट्टी में नहीं रहते,तो आपके लिए रोजाना नहाना कोई आवश्यक नहीं है. सर्दियों में ज्यादा देर तक गर्म पानी से नहाने की वजह से आपको कई नुकसान हो सकते हैं. इससे आपकी स्किन काफी ड्राई होती है. ज्यादा देर तक गर्म पानी में नहाने से नेचुरल ऑयल निकल जाते हैं.

बहुत ही कम लोग इस बारे में जानते हैं

त्वचा कुछ अच्छे बैक्टीरिया भी पैदा करती है ऐसा बहुत कम लोग जानते हैं. जो आपकी स्किन के लिए काफी हेल्दी रहते हैं. एक्सपर्ट की मानें तो रोजाना नहाने से स्किन के नेचुरल ऑइल्स निकल जाते हैं. जिससे अच्छे बैक्टीरिया निकल जाते हैं. यही बैक्टीरिया आपके इम्यून सिस्टम को भी सपोर्ट करते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit