नई दिल्ली, Rule Change | आज से नए महीने यानि मई की शुरुआत हो चुकी है. जैसा कि हर महीने की शुरुआत में कुछ बदलाव होते हैं वैसे ही इस बार भी पहली तारीख से कुछ नियम बदल रहे हैं. रसोई गैस की कीमतों में कटौती हुई है. गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) से लेकर म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) से जुड़े नियमों में हुए बदलाव आज से लागू होने जा रहे हैं. ये ऐसी चीजें हैं जो सीधे आपके फाइनेंस से जुड़ी हैं और आपकी जेब पर असर डालेगी.
LPG सिलेंडर सस्ता
आज तेल कंपनियों ने LPG सिलेंडर की कीमत में कटौती करते हुए आमजन को बड़ी राहत दी है. बता दें कि यह कटौती कमर्शियल सिलेंडर के रेट पर की गई है. तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर का रेट 172 रूपए कम कर दिया है. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आज से दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 1856.50 रुपये हो गई है.
Mutual Fund KYC
मार्केट रेगुलेटरी बॉडी सेबी (SEBI) ने म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) कंपनियों से कहा है कि वो ये सुनिश्चित करें कि निवेशक, उसी ई-वॉलेट का इस्तेमाल म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए करें, जिसका KYC पूरा हो. यह नियम 1 मई से लागू हो जाएगा. इसके बाद, निवेशक केवाईसी वाले ई-वॉलेट से ही निवेश कर सकते हैं. KYC के लिए आपको अपना पैन नंबर, मोबाइल नंबर और बैंक की डिटेल्स देनी होती हैं. इन सभी डिटेल्स के साथ केवाईसी के लिए एक फॉर्म भरना होता है.
PNB यूजर्स के लिए बड़ी खबर
पंजाब नेशनल बैंक ने आज यानि 1 मई से ATM से ट्रांजेक्शन से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. यदि ATM से पैसे निकालते समय ग्राहक के अकाउंट में बैलेंस नहीं है तो फिर ट्रांजक्शन फेल होने के बाद बैंक की ओर से 10 रूपए के साथ GST जोड़कर चार्ज वसूल किया जाएगा.
GST नियमों में बदलाव
कारोबार करने वाले लोगों को बता दें कि 1 मई से GST नियमों में बदलाव किया गया है. नए नियम के अनुसार, अब 100 करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए 7 दिनों के अंदर ट्रांजेक्शन की रसीद को इनवॉयस रजिस्ट्रेशन पोर्टल (IRP) पर अपलोड करना होगा. इसे अनिवार्य बना दिया गया है. अभी तक इस काम के लिए कोई समय सीमा तय नहीं थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!