हिसार में तीन माह की गर्भवती महिला व उसके पति के किए कई टुकड़े, पहले पति पर हत्या का शक

हिसार | हरियाणा के हिसार जिले के अग्रोहा क्षेत्र के कनोह गांव में मंगलवार शाम को दोहरा हत्याकांड हो गया. बाइक पर जा रहे पति- पत्नी पर हमलावरों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमलावरों ने दोनों के शव के कई टुकड़े कर दिए. डबल मर्डर की जानकारी मिलते ही रात में ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

Murder

तीन माह की थी गर्भवती

मरने वाली महिला का नाम रेणु और पुरुष का नाम रामचंद्र था. रेणु ने दूसरी शादी कनोह गांव निवासी रामचंद्र से की थी. मृतका 3 माह की गर्भवती थी. रामचंद्र के परिजनों ने उसके पहले पति जसबीर पर हत्या का आरोप लगाया है. जसबीर का कुछ दिन पहले रामचंद्र से झगड़ा हुआ था.

जसबीर अपने घर से फरार है. वह गांव में ही हलवाई का काम करता था. पुलिस आज दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराएगी. सुरक्षा के तौर पर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है. पुलिस ने मौके से एक वाहन और हथियार भी बरामद किया है. पुलिस ने मृतक के भाई जगबीर के बयान पर जसबीर, मनु, कुलवंत व दो अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़े -  हिसार के लिए खुशखबरियां लेकर आएगा 25 नवंबर का दिन, CM करेंगे सबसे लंबे पुल का उद्घाटन

तलाक के बाद पड़ोसी से की शादी

जानकारी के अनुसार रेनू की शादी कई साल पहले कनोह गांव के रहने वाले जसबीर से हुई थी. शादी के बाद उनके 2 बच्चे हुए। करीब एक साल पहले रेनू का अपने पति जसबीर से अनबन हो गई थी. इसके बाद, उनका जसबीर से तलाक हो गया. करीब 8 माह पहले रेनू की शादी कनोह गांव में उसकी ससुराल के सामने रहने वाले रामचंद्र से हुई थी.

चर्चा है कि रेणु और रामचंद्र के बीच पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसी वजह से उसने जसबीर को तलाक दे दिया था. रेणु और रामचंद्र ने शादी के बाद गांव छोड़ दिया और घर बनाकर खेत में रहने लगे. रेणु की उम्र 35 साल और रामचंद्र की उम्र करीब 36 साल थी.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

दोनों पति- पत्नी बाइक पर आए थे दूध लेने

मंगलवार को रामचंद्र बाइक से दूध देने खेत से गांव आया था. रेनू भी उनके साथ थी. शाम करीब साढ़े सात बजे दोनों बाइक पर गांव से खेत के लिए निकले. जब दोनों गांव से करीब दो किलोमीटर दूर पहुंचे तो एक पिकअप वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही रामचंद्र और रेणु सड़क पर गिर पड़े. इसके बाद, 4 लोग पिकअप से उतरे जो कुल्हाड़ी लेकर गए थे. हमलावरों ने पहले सड़क पर पड़ी रेनू को टक्कर मारी.

दोनों के शव कई हिस्सों में कटे

हमलावरों को रेणु पर हमला करता देख रामचंद्र चिल्लाता हुआ खेतों की ओर भागा. इस पर हमलावरों ने उसका पीछा किया और उसे भी खेतों में मार डाला. हमलावर रेणु व रामचंद्र की हत्या करने के बाद पिकअप वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गए. कार एकदम नई है. हत्यारों ने दोनों पर बेरहमी से कुल्हाड़ी से इतना वार किया कि उनके शरीर के कई हिस्से कट गए.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

रेणु और रामचंद्र ने किया अंतर्जातीय

रेणु और रामचंद्र ने अंतर्जातीय विवाह किया था. रामचंद्र के दो भाई और दो बहनें भी हैं. घटना की जानकारी मिलते ही हिसार पुलिस के आला अधिकारी गांव पहुंचे. घटना के बाद, देर शाम तक रेणु के मायके से कोई सदस्य कानोह गांव नहीं पहुंचा. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भी भेज दिया जिनका आज पोस्टमार्टम किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit