झज्जर | हरियाणा में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में प्रदेश सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में झज्जर- बहादुरगढ़ सड़क मार्ग को फोरलेन बनाया जाएगा. इस संबंध में हरियाणा राज्य सड़क एवं पुल विकास निगम सलाहकार की सहायता से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करवा रहा है. फोरलेन निर्माण के साथ ही इन रोड़ पर आने वाली नहरों और ड्रेनों के पुलों की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी.
90 करोड़ होंगे खर्च
बता दें कि झज्जर- बहादुरगढ़ सड़क मार्ग का 18 Km हिस्सा फोरलेन होना बाकी है. इसके अलावा, जो हिस्सा पहले से फोरलेन बना हुआ है, उसका भी नवीनीकरण किया जाएगा. NCR प्लानिंग बोर्ड से इसका बजट जारी होगा और इसके निर्माण कार्य पर 90 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है. DPR को मंजूरी मिलते ही इस सड़क मार्ग को फोरलेन और नवीनीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
खस्ताहाल हो चुकी है सड़क
वर्तमान में झज्जर- बहादुरगढ़ सड़क मार्ग खस्ताहाल में पहुंच चुका है. सड़क पर गढ्ढों की गहराई इतनी ज्यादा हो चुकी है कि अब मरम्मत से भी काम नहीं चल रहा है. बहादुरगढ़ शहर की सीमा में तो इस सड़क पर टू- व्हीलर वाहन का चलना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में लंबे समय से इस सड़क मार्ग के नवीनीकरण की मांग उठाई जा रही थी.
JJP बहादुरगढ़, हल्का प्रधान ने बताया कि परियोजना रिपोर्ट पूरी होने के बाद टेंडर आदि की सारी कार्रवाई जल्द पूरी करके सड़क निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा. ऐसे में इस सड़क के फोरलेन बनने व नवीनीकरण होने से आमजन को बड़ी राहत पहुंचेगी और यहां आए दिन होने वाले हादसों पर अंकुश लगेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!