चंडीगढ़ | अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए हरियाणा पुलिस ने अपनी रणनीति बदली है. विभिन्न अपराधों में शामिल बदमाशों और उनके मददगारों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने नया एक्शन प्लान तैयार किया है. अब पुलिस पूरे प्रदेश में एक साथ चुनाव प्रचार करने के बजाय क्षेत्रवार बदमाशों पर कार्रवाई करेगी. भारी पुलिस बल के साथ अपराध के विभिन्न क्षेत्रों को चिन्हित कर अपराधियों की घेराबंदी की जायेगी ताकि कोई भी अपराधी किसी भी परिस्थिति में बच न सके.
अपराधियों की सूची हो रही तैयार
इसकी शुरुआत पिछले हफ्ते मेवात में साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान से हुई है. इस विशेष अभियान में बड़ी संख्या में साइबर ठगों की गिरफ्तारी पर पुलिस के आला अधिकारियों ने भी संतोष जताया है. यहीं से अपराधियों पर नए सिरे से हमले की योजना तैयार की गई. अब खुफिया एजेंसियां प्रदेश के अलग- अलग इलाकों में हो रही आपराधिक गतिविधियों की सूची तैयार करने में जुट गई हैं.
अगला हमला खुफिया एजेंसी की इसी रिपोर्ट पर किया जाएगा. हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने कहा कि अपराधी लगातार अपने तौर- तरीके बदलते रहते हैं, ऐसे में पुलिस को भी अपराधियों पर काबू पाने के लिए बार- बार अपनी रणनीति बदलनी पड़ती है.
इन क्षेत्रों पर दिया जा रहा ध्यान
ये अभियान विशेष रूप से अवैध खनन, अवैध शराब बिक्री, वाहन चोरी, साइबर अपराध, नशा तस्कर समेत अन्य गैंगस्टरों के खिलाफ चलाए जाएंगे. पहले उन इलाकों की पहचान की जाएगी, जहां किस तरह का अपराध होता है. अपराधियों व उनके साथियों का पूरा खाका तैयार होने के बाद अन्य जिलों की पुलिस के साथ संबंधित जिले में अचानक छापेमारी की जाएगी. छापेमारी में अन्य जिलों की पुलिस को शामिल किया जा रहा है ताकि छापेमारी लीक न हो और अपराधी आपस में किसी सूचना का फायदा न उठा लें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!