हरियाणा ग्रुप C भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, नहीं लिया जा रहा कोई आवेदन शुल्क

चंडीगढ़ | जैसा कि आप सभी जानते है CET मेन्स 2023 हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा ग्रुप सी के कुल 31,529 पदों पर भर्ती की जाएगी. यह भर्ती हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों बोर्डों, निगमों, आयोगों में की जाएगी. इन पदों के लिए सिर्फ वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है जिन्होंने CET 2022 क्वालीफाई किया है. आपको बता दें कि आवेदकों क़ो इन भर्तियों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है. करीबन 7 लाख युवाओं ने यह परीक्षा दी थी जिसमें से 3.57 लाख युवाओं ने CET क़ो पास किया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

Haryana CET HSSC CET

अब देना होगा स्क्रीनिंग टेस्ट

अब इन उम्मीदवारों क़ो स्क्रीनिंग टेस्ट से गुजरना है, जिसके लिए आवेदन चल रहें है. इस भर्ती के लिए HSSC ने आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू की थी और इसकी आखिरी डेट 5 अप्रैल रखी थी लेकिन बाद में आयोग द्वारा इसे बढ़ाकर 5 मई कर दिया था. इस भर्ती एग्जाम में सरकार ऐसे अभ्यर्थियों को सामाजिक आर्थिक आधार के 5 अंक अतिरिक्त देती है, जिनके घर में कोई सरकारी नौकरी नहीं है, पिता की मौत हो चुकी है और आवेदक आर्थिक रूप से कमजोर है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

ऑफिसियल वेबसाइट से कर सकते है अप्लाई

हरियाणा ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक CET 2022 क्वालीफाई आवेदक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन भेज सकते है. आयोग द्वारा बताई गई प्रक्रिया के अनुसार सभी अप्लाई कर सकते है. यह प्रोसेस पूरी होने के बाद परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी. जिन भी उम्मीदवारों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है उन्हें बता दें कि आज आवेदन करने की अंतिम तिथि है इसलिए शीघ्रता से अप्लाई कर दें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit