हरियाणा में फिर सक्रिय होगा एक और पश्चिमी विक्षोभ, इन जगहों पर बारिश की संभावना

चंडीगढ़ | हरियाणा में अप्रैल के आखिरी सप्ताह और मई की शुरुआत से ही बारिश का दौर जारी है. बेमौसमी बारिश के चलते दिन के तापमान में सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज हुई है, जिससे गर्मी छूमंतर हो गई है. अभी 5 मई यानि आज एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ आंशिक रूप से सक्रिय होने की आंशका जताई जा रही है. जिसके चलते मौसम विभाग की ओर से गुरुग्राम और आसपास के जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

badal cloud

एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से आई नमी वाली हवाओं के संयुक्त प्रभाव से 27 अप्रैल से 4 मई के दौरान हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

इस दौरान दिन के तापमान में सामान्य से लगभग 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट और रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है. उन्होंने बताया कि इस साल एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहें हैं. यह ग्लोबल वार्मिंग का असर हो सकता है.

परिवर्तनशील रहेगा मौसम

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्र में 7 मई तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है. 5 मई रात्रि से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 6 व 7 मई को भी हवाओं व गरज- चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछे स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना बनी हुई है. इसके बाद, 8 मई से राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क हो जाने की संभावना है. जिससे अधिकतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है.

डाक्टरों का अलर्ट

मई के मौसम को देखते हुए डाक्टरों ने अलर्ट जारी किया है कि सुबह धुंध के समय सैर करना पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों की सेहत को और बिगाड़ सकता है. इन दिनों मौसम में जल्दी- जल्दी बदलाव हो रहा है. सुबह ठंड, दोपहर गर्मी और फिर शाम को ठंड महसूस हो रही है. इस बदलाव की वजह से खांसी, ज़ुकाम व दिन में नींद आने जैसी दिक्कत आ रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

ऐसे में सीधे ठंड के सम्पर्क में आने से बचें और सुबह- शाम पूरी बाजू के कपड़े पहने. डाक्टरों ने बताया कि मई महीने में जनवरी की तरह धुंध आना हैरत में डाल रहा है. फिलहाल, इस बदलाव से मानव शरीर पर क्या असर पड़ेगा, इसका पता तो बाद में चल पाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit