नई दिल्ली | CBSE बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 तारीख का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) मई के तीसरे सप्ताह की शुरुआत में माध्यमिक (कक्षा 10) वार्षिक बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है. बोर्ड सचिव अनुराग त्रिपाठी से मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट 2023 की घोषणा 15 मई के बाद कर सकता है.
हालांकि, बोर्ड सचिव की ओर से सीबीएसई सेकेंडरी रिजल्ट 2023 की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक तारीख नहीं दी गई है लेकिन सचिव ने कहा कि रिजल्ट जल्द जारी होंगे. मई की दूसरी छमाही में निश्चित रूप से घोषित किया जाएगा.
ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 तारीख को लेकर नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी करेगा. इस नोटिफिकेशन के जरिए छात्र सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 की तारीख समय की जानकारी हासिल कर सकेंगे. इसके साथ ही, सीबीएसई सेकेंडरी रिजल्ट 2023 चेक करने के विभिन्न विकल्पों की जानकारी भी बोर्ड द्वारा आधिकारिक रूप से साझा की जाएगी.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं के नतीजे चेक करने का लिंक सीबीएसई के रिजल्ट पोर्टल results.cbse.nic.in पर सक्रिय हो जाएगा. इस लिंक के जरिए छात्र अपने रोल नंबर के जरिए रिजल्ट देख सकेंगे.
ये ऐप करें डाउनलोड
साथ ही, छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि वे सीबीएसई रिजल्ट पोर्टल पर रिजल्ट और विषयवार अंक चेक कर सकेंगे लेकिन उन्हें अपना मार्कशीट-कम- सर्टिफिकेट डिजिलॉकर पोर्टल या ऐप से डाउनलोड करना होगा. इसके लिए छात्रों को बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत अपने आधार नंबर और मोबाइल नंबर के जरिए लॉग-इन करना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!