महेंद्रगढ़ | खेलों की बदौलत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का नाम रोशन करने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में हरियाणा के नारनौल शहर के नितेश यादव ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विश्व पटल पर हिंदुस्तान और हरियाणा के नाम का डंका बजाया है. उन्होंने अपनी दमदार प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए यूरोप में भारतीय तिरंगे का मान बढ़ाया है.
हरियाणा के नितेश ने यूरोप के विलनियस शहर के डेलफी स्पोर्ट्स सेंटर में खेले गए यूरोप सर्किट BML बैडमिंटन टूर्नामेंट में रजत पदक जीता है. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में यूरोपियन देशों के खिलाड़ियों के साथ-साथ रूस और भारत के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था.
फाइनल में लिथुआनिया के खिलाड़ी को हराया
इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष व महिला खिलाड़ियों की एकल एवं युगल श्रेणियों की प्रतियोगिता हुई, जिसमें नितेश यादव ने सेमीफाइनल में रूस के आर्सेनी शियान को सीधे मुकाबलों में 21- 11 और 21- 16 से हरा कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया.
फाइनल मैच में उनका सामना लिथुआनिया के डोमस पाकिस से हुआ, जिसमें 3 सेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 19- 21, 21- 8 व 16- 21 से वे हार गए. नितेश ने बताया कि फाइनल मैच में हार से भले ही वो गोल्ड मेडल से चुक गए हो लेकिन अपने प्रदर्शन से नाखुश नहीं है. आगे और अधिक मजबूत इरादों से खेल की तैयारी की जाएगी और फिर से अच्छा प्रदर्शन कर हिंदुस्तान के गौरव को बढ़ाने का प्रयास रहेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!