Tata Group की इस कंपनी का 18 सालों के बाद आ रहा IPO, निवेशकों को मिलेगा बंपर रिटर्न

नई दिल्ली, Share Market | शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए आज की यह खबर काफी अहम होने वाली है. बता दें कि 18 साल बाद Tata Group में किसी कंपनी का आईपीओ आने वाला है. टाटा समूह की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने आईपीओ के लिए 9 मार्च 2023 को सेबी के पास DRHP फाइल किया था. इस आईपीओ के जरिए टाटा मोटर्स अपनी हिस्सेदारी में से ऑफर फॉर सेल के तहत 9.571 करोड़ रुपए के शेयर बेच सकती है. मौजूदा समय में टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड में टाटा मोटर्स की कुल 74.69% हिस्सेदारी है.

share

Tata Group के निवेशकों के लिए जरूरी खबर

इसके अलावा, टाटा ग्रुप की अन्य कंपनी अल्फा टीसी होल्डिंग्स, टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड की क्रमश: 7.26% और 3.63% प्रतिशत हिस्सेदारी है. इस आईपीओ के तहत, मौजूदा शेयर होल्डर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाने के बारे में विचार कर रहे हैं. टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के आईपीओ के वैल्यूएशन के सवाल के जवाब को लेकर Bonanza Protofolio के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट राजेश सिन्हा का कहना है कि टाटा टेक्नोलॉजीज ने 3,983 करोड़ रूपये का रेवेन्यू जनरेट किया है, जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट 513 करोड रुपए रहा है.

दिया जा सकता है 10 परसेंट का डिस्काउंट

हम टाटा टेक्नोलॉजी की तुलना अगर Cyient से करें जो इसी बिजनेस में काम करते हैं तो टाटा टेक्नोलॉजी अर्निंग पर शेयर 12.65 रूपये वही Cyient का अर्निंग पर शेयर 46.52 रूपये प्रति शेयर है. शेयर प्राइस को लेकर Bonanza Portfolio के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट का कहना है कि हमने टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को Cyient की तुलना में 10% का डिस्काउंट का अनुमान लगाया है.

इस हिसाब से कंपनी के आईपीओ का प्राइस 268 रूपये प्रति शेयर हो सकता है. वहीं, ग्रे मार्केट पर नजर डाली जाए तो एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी का आईपीओ आज 582 रूपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit