रेवाड़ी में 15 सरकारी स्कूलों की बदलेगी तस्वीर, 1.36 करोड़ के बजट से बनेंगे वीआईपी कमरे

रेवाड़ी | जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (DRDA) की ओर से स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना के तहत रेवाड़ी व बावल खंड के 15 सरकारी स्कूलों में मरम्मत व निर्माण कार्य किया जाएगा. जिसके लिए निदेशालय को 1.36 करोड़ का प्रपोजल भेजा गया है. इन स्कूलों में रेवाड़ी खंड के आठ स्कूल एवं बावल खंड के सात स्कूल शामिल हैं. हालांकि, अभी प्रपोजल को निदेशालय की ओर से स्वीकृति मिलने का इंतजार है. दोनों खंडों के 15 सरकारी स्कूलों के लिए किसी को 8 लाख व किसी को 10 लाख के बजट की मांग की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा से पंजाब- दिल्ली- राजस्थान जाने वाली 46 स्पेशल ट्रेनों के बदले गए नंबर, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट

School

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले लंबे समय से स्कूलों की ओर से कमरों के अभाव व बदहाली की शिकायतें लगातार आ रही थी जिसके कारण सुविधाओं के अभाव में बच्चे काफी परेशान हो रहे थे. वैसे, स्कूलों के प्राचार्य की ओर से भी इस संदर्भ में काफी बार लिखा जा चुका था. इन स्कूलों में मूल रूप से पीने के पानी की टंकी खराब होना, दिवारों पर से प्लास्तर झड़ जाना, दरवाजे टूटे होना, कमरों का अभाव होना, कमरों की खिड़कियां टूटी हुई होना, शौचालय का दरवाजा टूटा हुआ होना, कमरों में लाइट व पंखे की सुविधा न होना, कक्षा के बोर्ड खराब होना, स्कूल बाउंड्री टूटी हुई होना, शौचालय उपलब्ध ही न होना व अन्य तमाम तरह की कमियां शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी पूजा ने बहरीन में बढ़ाया हिंदुस्तान का गौरव, बोकिया चैलेंजर सीरीज में जीता सिल्वर और कांस्य पदक

इन स्कूलों में होगा मरम्मत कार्य

रेवाड़ी खंड के स्कूल

स्कूल बजट
काकोड़िया 10 लाख
चिल्लड़ 8 लाख
भाड़ावास 8 लाख
मुंडलिया 8 लाख
भुड़थल जाट 8 लाख
जैतपुर शेखपुर 8 लाख
गौरावास 8 लाख
जैतड़ावास 8 लाख

बावल खंड के स्कूल

स्कूल बजट
नांगल तेजू 10 लाख
बीदावास 10 लाख
खुरमपुर 10 लाख
झाबुआ 10 लाख
सुलखा 10 लाख
इब्राहिमपुर 10 लाख
राजगढ़ 10 लाख
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit