नई दिल्ली, Share Market | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. आज की यह खबर सुनकर सभी निवेशक खुशी से झूम उठेंगे. शेयर बाजार में इस हफ्ते एक ऐसी कंपनी है जो एक्स डिविडेंड ट्रेड करेगी जो हर शेयर पर 225 रूपये का डिविडेंड अपने योग्य निवेशकों को देगी. हम ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर लिमिटेड कंपनी की बात कर रहे हैं. यदि आप भी इस कंपनी के इन्वेस्टर हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है.
यह कंपनी करेगी अपने निवेशकों को मालामाल
ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, 5 रूपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 225 रूपये का अंतरिम डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा. कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 9 मई की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है यानी जिस किसी का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में 9 मई को रहेगा.
उसे ही इस डिविडेंड का लाभ मिलने वाला है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर की कीमतों में 0.62% की गिरावट दर्ज की गई थी. उसके बाद शेयर की कीमतें 3670 रुपए के लेवल पर पहुंच गई थी.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
पिछले 1 महीने के दौरान ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर की कीमतों में 11 परसेंट तेजी देखने को मिली है. वहीं, पिछले 6 महीनों की बात की जाए तो डिविडेंड स्टॉक ने निवेशकों को 22 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई प्राइस 3708.40 रूपये प्रति शेयर और 52 हफ्ते का लो प्राइस 2883.25 रूपये प्रति शेयर था. शेयर बाजार में निवेश करते समय आपको बाजार की मौजूदा स्थिति को ध्यान रखना होता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!