गृहमंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट को दी बड़ी सौगात, नारायणगढ़ रोड के साथ लगते सभी गांव होंगे जगमग

अंबाला | हरियाणा के अंबाला में नारायणगढ़ रोड पर कैंट विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव जगमगाती रोशनी से सराबोर हो जाएंगे. गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान अपने स्वयं के स्वैच्छिक कोष से क्षेत्र के सभी गांवों और गलियों में स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा की है. ग्रामीणों ने गृह मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया.

यह भी पढ़े -  Indian Railways: कोहरे की वजह से थमेंगे रेलगाड़ियों के पहिए, 3 महीने के लिए रद्द हुई 10 ट्रेनें

anil vij

यहां लगेंगी स्ट्रीट लाइटें

गांव गरनाला, बरनाला, धनकौर, मंडौर, पंजोखरा साहिब, जनेतपुर, टुंडली, खतौली में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी. मंत्री ने कहा कि गांवों में जितनी भी स्ट्रीट लाइटें लगेंगी, वह राशि वे अपने स्वैच्छिक कोष से देंगे. विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है और वह चाहते हैं कि गांव तेज रोशनी से सराबोर हों.

सड़क संपर्क और बिजली आपूर्ति सुधरी

ग्रामीण क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा से ग्रामीण काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में काफी विकास कार्य हुए हैं. सड़क संपर्क और बिजली आपूर्ति पहले से काफी बेहतर है. अब स्ट्रीट लाइट लगने से क्षेत्र के गांव जगमगाएंगे. फिलहाल, ग्रामीणों में खुशी की लहर है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit