महेन्द्रगढ़ | हरियाणा में डिप्टी सीएम रविवार को महेंद्रगढ़ जिले के ग्राम गहली में पहुंचे. इस दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में अधोसंरचना सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे रही है. उन्होने कहा कि इस दिशा में प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. हरियाणा अब वायुमार्ग और राजमार्गों में अपनी पहचान बना रहा है.
150 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण
उपमुख्यमंत्री ने निजामपुर के बायपास सहित जिले को चार नई सड़कों की सौगात दी. इस मौके पर उन्होंने जिले में करीब 150 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार ने हिसार- तोशाम- सतानाली- महेंद्रगढ़- कनीना- रेवाड़ी- तवाडू फोर लेन हाइवे को भी मंजूरी दी है.
सरकार खोलेगी ई- लाइब्रेरी
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि जो भी ग्राम पंचायत कम्युनिटी सेंटर के लिए एक एकड़ से ज्यादा जमीन का प्रस्ताव पास कर सरकार को भेजेगी, उसे तुरंत मंजूरी दी जाएगी. इसके अलावा, जहां भी ग्राम पंचायत द्वारा उपयुक्त भवन उपलब्ध कराया जाएगा वहां सरकार द्वारा ई- लाइब्रेरी खोली जाएगी.
वर्तमान में 570 प्रकार की सुविधाएं ऑनलाइन
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार आम लोगों को उनके घर तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए ज्यादातर योजनाओं और सेवाओं को ऑनलाइन कर रही है. वर्तमान में 570 प्रकार की सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं और आने वाले समय में इसे बढ़ाकर एक हजार करने का लक्ष्य है. वहीं सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए डिजिटलीकरण पर जोर दे रही है. रबी फसल में गेहूं की खरीद के लिए सरकार अब तक सीधे किसानों के खातों में 10,500 करोड़ रुपये भेज चुकी है. इसी तरह सरसों की खरीद के लिए किसानों के खातों में 1700 करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं.
सामुदायिक केंद्र पर शुरू होगा काम
शहरों की सड़कों को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आने वाले समय में शहरी स्थानीय निकाय के अंदर आने वाली सड़कों का निर्माण भी लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़क) विभाग के माध्यम से सदन की सहमति से किया जाएगा ताकि शहर की सड़कों का निर्माण भी सदन की सहमति से किया जा सके. सड़कों की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा सकता है. साथ ही, उन्होंने कहा कि ग्राम गहली में पंचायत का प्रस्ताव मिलते ही सामुदायिक केंद्र पर काम शुरू कर दिया जाएगा.
नहीं की जाएगी कोताही बर्दाश्त
रविवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला महेंद्रगढ़ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने नारनौल में बाछोड़ हवाई पट्टी, फ्लाइंग स्कूल का निरीक्षण किया और प्रशिक्षु पायलट से मुलाकात की. दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लंबित कार्यों में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसलिए लंबित कार्यों को समय पर पूरा करें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!