दिल्ली में घर खरीदने का सपना होगा पूरा, DDA लांच करेगा 14 हजार फ्लैट्स की योजना; जाने कीमत

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली में खुद का घर लेने की सोच रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) आपके लिए अफॉर्डेबल कीमत पर करीब 14 हजार फ्लैट्स की बिक्री के लिए हाउसिंग योजना लांच करने की तैयारी में है. ये वो फ्लैट्स है, जिन्हें पुरानी योजनाओं में खरीदार नहीं मिले थे.

Flats

DDA द्वारा पुरानी योजनाओं की खामियों को अब दूर किया जाएगा और इन्हें नए सिरे से लोगों के लिए लांच किया जाएगा. अगर सबकुछ प्लानिंग के मुताबिक रहा तो यह योजना इस महीने के आखिर तक लांच हो सकती है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

एक अधिकारी ने बताया कि बचे हुए फ्लैटों को लेकर इसी हफ्ते एक मीटिंग होनी है. फ्लैट्स की कीमत बाजार के अनुरूप होगी और इसमें क्या रियायतें मिलेगी, इस बारे में फैसला इसी मीटिंग में लिया जाएगा. इस योजना में वे लोग भी आवेदन कर सकते हैं जिनके पास दिल्ली में पहले से खुद का मकान है. हालांकि, उनके मकान का आकार 67 वर्ग मीटर से अधिक नहीं होना चाहिए. योजना पूरी तरह से आनलाइन रहेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

इस योजना के तहत, जो फ्लैट्स बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, उनमें जलापूर्ति, सीवरेज जैसे मूलभूत सुविधाएं पहले से ही उपलब्ध है. मेट्रो कनेक्टिविटी व सार्वजनिक परिवहन के अन्य माध्यमों से भी परिवहन कनेक्टिविटी ऑप्शंस रहेगा. इसमें ज्यादातर फ्लैट्स नरेला व सिरसपुर क्षेत्र में होंगे. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद करने के उद्देश्य से DDA फ्लैट्स वाले इलाके में पुलिस बूथ व थाने के लिए जमीन का आवंटन कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit