चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप सी के 32 हजार पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया में आवेदकों से प्रेफरेंस ली गई है. अब तक लगभग 3.25 लाख उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए अपनी प्रिफरेंस दी है. 3.57 लाख युवाओं ने ग्रुप- सी की परीक्षा (CET) क्वालीफाई किया है. इनमें से 12 हजार 225 उम्मीदवारों ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) से संपर्क साधा और बताया है कि जब उन्होंने अपनी प्रिफरेंस दी तो कई तरह की कमियां रह गई. इसलिए इन कमियों को दूर किया जाए. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने प्रिफरेंस देने के लिए 5 मई को अंतिम तारीख तय की थी.
गलती ठीक करने के लिए दिया गया मौका
वहीं, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि किसी भी युवा को नौकरी में आवेदन से वंचित नहीं रखा जाएगा. जिस भी आवेदक के फार्म में कोई तकनीकी गड़बड़ी हुई है तो उसे अपडेट करने का अवसर दिया जाएगा. इसके बाद, तस्वीर साफ होगी कि कितने उम्मीदवारों ने किस पद के लिए आवेदन किया है, हर पद के लिए युवाओं की प्रिफरेंस सामने आने के बाद वे परीक्षा के लिए क्वालीफाई होंगे. जांच के बाद परीक्षा का शेड्यूल तैयार किया जाएगा. यह परीक्षा करनाल, कुरुक्षेत्र व पानीपत के सेंटरों पर लिए जाने की तैयारी चल रही है.
12 मई तक खुला रहेगा पोर्टल
HSSC ने ग्रुप- सी की भर्ती के आवेदन में गलतियों को ठीक करने के लिए छह दिन का समय दिया है. शिकायतों के समाधान के लिए 12 मई तक छह दिन का समय दिया गया है. आराम को अपडेट करने की प्रक्रिया 7 मई से शुरू हो चुकी है. पात्रों को एक बार में ही आवेदन की प्रक्रिया को खामियां दूर करके पूरा करना होगा. यह पोर्टल ग्रुप सी के आवेदन करने वाले सभी पात्रों के लिए खोला गया है.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि खामियों को दूर करने के लिए पात्रों को एक मौका दिया गया है. इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. 12 मई तक पोर्टल खोला गया है. जून महीने से परीक्षाएं शुरू होना संभावित है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!