ज्योतिष | इस महीने कई बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं. 2 मई को शुक्र ने राशि परिवर्तन किया था, अब 10 तारीख को मंगल राशि परिवर्तन करने वाले हैं. इसके 3 दिन बाद, सूर्य भी अपनी उच्च राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. वहीं, बुध भी मेष राशि में अस्त होकर वक्री चल रहे हैं, जो कि 15 मई को मार्गी हो जाएंगे और 16 मई को उदय हो जाएंगे.
ग्रहों की चाल में बदलाव होने से कई चीजों के दाम बढ़ सकते हैं. लेनदेन और निवेश में भी नई- नई संभावनाएं बनेगी. वही मौसम में भी अचानक बदलाव देखने को मिल सकता है. देश में कई जगह पर अचानक बारिश हो सकती है. इसके बाद, अचानक से गर्मी बढ़ सकती है.
इस महीने कई बड़े ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन
मिथुन राशि में शुक्र के आने की वजह से मौसम में बदलाव होने के योग बन रहे हैं. कृषि और व्यापार की स्थिति भी धीरे- धीरे बेहतर होती जाएगी. इसके शुभ प्रभाव से सुख, फायदा और इनकम बढ़ेगी. इस ग्रह को भौतिक सुख सुविधाओं और विलासिता देने वाला ग्रह माना जाता है. 10 मई को ग्रहों के सेनापति मंगल राशि बदलकर कर्क राशि में प्रवेश करने वाले हैं जो इनकी सबसे नीचे राशि है.
मंगल और शनि के षडाष्टक योग बनने से दुर्घटनाएं और हिंसा बढ़ सकती है. कई जगहों पर प्रदर्शन भी होंगे. देश की सेना और सुरक्षा बलों से जुड़ी बड़ी घटनाएं हो सकती है.
मौसम में हो सकता है अचानक बदलाव
जनता में सरकार के प्रति क्रोध रहेगा, महंगाई कम होने की कोई भी संभावना दिखाई नहीं दे रही. कर्ज के मामलों में भी लोगों को राहत नहीं मिलेगी. सूर्य 15 मई को वृषभ में पहुंचने पर शनि की वक्र दृष्टि से मुक्त हो जाएगा, जिससे सूर्य का शुभ फल मिलने लगेगा. हालांकि सूर्य अपने शत्रु राशि में ही रहेगा परंतु अब इनका प्रभाव इतना अशुभ नहीं होगा. सूर्य के राशि बदलने की वजह से मौसम में अचानक उतार- चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. साथ ही, प्रशासनिक फेरबदल होने की भी संभावना बन रही है.
बुध ग्रह 21 अप्रैल से वक्री यानी टेढ़ी चाल चल रहा है और 24 अप्रैल से अब तक अस्त था लेकिन 15 और 16 मई को इनकी स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा. जिसकी वजह से शेयर मार्केट में और भी मजबूती देखने को मिलेगी, अनाज और फसलों के भाव बढ़ सकते हैं. स्टूडेंट्स और वकालत से जुड़े लोगों को सफलता मिलने के चांसेस बढ़ेंगे.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!