Surya Grahan 2023: कब लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, भारत में दिखाई देगा या नही

ज्योतिष, Surya Grahan 2023 | हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण को काफी महत्वपूर्ण खगोलीय घटना माना जाता है. साल का पहला सूर्य ग्रहण बीते महीने की 20 तारीख को लगा था. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण को अशुभ माना जाता है. इसका प्रभाव सभी राशि के जातको, कार्य और देश- दुनिया पर अलग- अलग पड़ता है. ज्योतिष पंचांग के अनुसार, साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 शनिवार को लगेगा. यह ग्रहण अश्विन मास में लगेगा. आज की इस खबर में हम आपको इस ग्रहण के समय और नियम के बारे में जानकारी देंगे.

Grahan

इस दिन लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 के दिन लगेगा. इस ग्रहण की शुरुआत रात्रि 8:33 मिनट पर होगी और इसका समापन मध्य रात्रि 2:25 मिनट पर होगा. पंचांग के अनुसार, इस दिन अश्विन मास की अमावस्या तिथि है. साथ ही, सूर्यग्रहण कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में लगेगा. साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भारत में मान्य नहीं होगा, इस वजह से इसका सूतक काल भी यहां नहीं लगेगा.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

खगोल वैज्ञानिक बताते हैं कि इस वर्ष का अंतिम और दूसरा सूर्य ग्रहण कनाडा, अर्जेंटीना, कोलंबिया, मैक्सिको, ब्राजील, पराग्वे, पेरू, अमेरिका, वेनेजुएला, चिली, डोमिनिका आदि जगहों पर दार्शनीय होगा.

ग्रहण में इन बातों का रखें विशेष ध्यान

भारत में न दिखाई देने के कारण भारतीय भूभाग में सूतक काल मान्य नहीं होगा. सूर्य ग्रहण के दौरान व्यक्ति को खुली आंखों से ग्रहण नहीं देखना चाहिए. इस दौरान देवी देवताओं की मूर्ति को भी नहीं छूना चाहिए. ग्रहण के दौरान भोजन अथवा पानी को भी ग्रहण करने की मनाही होती है. इस दौरान बच्चों और गर्भवती महिलाओं को धारदार चीजों को स्पर्श नहीं करना चाहिए. ग्रहण के समय जितना हो सके, भगवान का स्मरण करना चाहिए. इस समय भजन मंत्र का जप करें.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

ग्रहण के समय गर्भवती महिलाएं जरूर रखें इन बातों का ध्यान

  • सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. सूर्य की हानिकारक किरणों से मां और बच्चे की त्वचा खराब हो सकती है. इसी वजह से घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी जाती है.
  • गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण के दौरान नुकीली चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि चाकू, कैंची आदि का इस्तेमाल करने से बच्चे पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है.
  • ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को खाना खाने से भी परहेज करना चाहिए.
  • ग्रहण के दौरान महिलाओं को नंगी आंखों से सूर्य को नहीं देखना चाहिए. सूर्य की हानिकारक किरणों की वजह से आपकी आंखो की शक्ति प्रभावित हो सकती है.
यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit