नई दिल्ली, IPL Special | यदि आपकी भी आईपीएल में फेवरेट टीम लखनऊ सुपर जायटंस है तो आज की यह खबर सुनकर आपको एक बड़ा झटका लगने वाला है. पहले ही टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की फिटनेस की वजह से टीम की परेशानियां बढ़ी हुई है और अब तेज गेंदबाज निजी कारणों की वजह से अपने देश लौट गए.
IPL 2023 के 52 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायटंस को गुजरात टाइटंस ने 56 रनों से हरा दिया. इस मैच में मिली हार की वजह से लखनऊ की टीम की मुश्किलें और भी बढ़ गई है. इस टीम के लीड इंग्लिश बॉलर मार्क वुड पर्सनल कारणों की वजह से स्वदेश लौट गए हैं.
LSG ने ट्वीट कर दी गई जानकारी
इसका प्रभाव लखनऊ टीम की बॉलिंग लाइनअप पर दिखाई देगा. लखनऊ सुपर जायटंस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्वीट कर इस बारे में जानकारी साझा की गई. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि लखनऊ टीम के गेंदबाज मार्क वुड को अचानक टीम का साथ छोड़ कर अपने घर क्यों जाना पड़ा. लखनऊ सुपर जायटंस के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने IPL 2023 के पहले मुकाबले में ही धमाकेदार शुरुआत की थी.
We're so happy for you, Woody. You'll be missed! 🥹💙 pic.twitter.com/4KKd2BVmtX
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 7, 2023
बढ़ सकती है टीम की परेशानियां
मार्क वुड ने पहले मैच में 14 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे. वहीं इस सीजन में अब तक वह पांच मुकाबलों में कुल 11 विकेट ले चुके हैं. IPL 2023 के 51 वे मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. हाल ही में, लखनऊ सुपर जायटंस ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें मार्क वुड खुद बता रहे हैं कि वह अपने स्वदेश लौट रहे हैं.
बता दें कि मार्क वुड पिता बनने वाले हैं. इस समय वह अपनी पत्नी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना जाते हैं. इसी वजह से उन्होंने आईपीएल को बीच में छोड़ने का फैसला लिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!