चंडीगढ़ और दिल्ली के बाद अब गुरुग्राम में ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगी महिला पुलिसकर्मी, इन चौकों पर रहेगी तैनाती

गुरुग्राम | राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए चौराहों पर अब महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इससे पहले आपने चंडीगढ़ और दिल्ली में महिला पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक व्यवस्था संभालते हुए देखा था लेकिन अब इन शहरों की तर्ज पर गुरुग्राम में भी ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी महिला पुलिसकर्मियों को दी गई है.

Police

बता दें कि यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि कई बार महिलाएं भी ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करती है. ऐसे में मेल कॉस्टेबल द्वारा उनको रोककर कार्रवाई करने में दिक्कत आने के साथ- साथ समझाने में भी खासी मशक्कत करनी पड़ती है. ऊपर से महिलाएं पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए वापस उन्हें ही कठघरे में खड़ा कर देती है. इसी तरह की परेशानी से निजात दिलाने के लिए अब चौराहों पर महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.

इन चौराहों पर तैनाती

डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती गोल्फ कोर्स रोड़ पर स्थित ब्रिस्टल चौक, सुभाष चौक, अग्रवाल चौक, जैनपैक्ट चौक, जेड़ चौक और शंकर चौक पर की गई है. सभी महिला कर्मी पुलिस विभाग से है और सभी को ट्रेनिंग देकर यहां नियुक्त किया गया है. ये महिला पुलिसकर्मी न केवल वाहन चालकों को समझाएंगी बल्कि ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने वालों का धड़ल्ले से चालान भी करेगी.

ड्रंक एण्ड ड्राइव अभियान में ड्यूटी

इन महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रात में चलने वाले ड्रंक एण्ड ड्राइव अभियान में लगाई गई है. नाकों पर जांच के दौरान रात में गाड़ी चलाने वाली महिलाओं की जांच करने में सुविधा होगी. यदि कोई महिला शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने में इन महिला पुलिसकर्मियों की मदद ली जाएगी. यदि कोई महिला शराब के नशे में धूत मिलती है तो इन महिला पुलिसकर्मियों की मदद से उनके खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit