हिसार | हरियाणा में मौसम विभाग की ताज़ा भविष्यवाणी आमजन के लिए परेशानी बढ़ाने वाली है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में बीच- बीच में धरातलीय तेज गति से हवाएं व अंधड़ चलने की संभावना है और साथ ही पश्चिमी और दक्षिणी जिलों में लू भी चलेगी. अरब सागर पर एक प्रति चक्रवातीय के बनने से प्रदेश में तापमान में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी होगी.
सोमवार को हरियाणा- राजस्थान बार्डर पर हिसार जिले का अंतिम छोर बालसमंद क्षेत्र सबसे गर्म रहा. यहां दिन का तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हालांकि, प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. नए मौसमी सिस्टम के हिसाब से दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और रात्रि तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.
Forecast and Warnings #PUNJAB #HARYANA dated 09.05.2023 pic.twitter.com/FTuxUZpblG
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) May 9, 2023
मौसम विभाग ने बताया कि तापमान में बढ़ोतरी से गर्म हवाओं का दौर जारी होगा और लोगों को लू के थपेड़ो से जूझना पड़ेगा. आने वाले दिनों में प्रदेश में कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के भी आसार नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!