HDFC बैंक ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका, अब फिर से महंगा हुआ लोन

नई दिल्ली | देश के निजी सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है. यदि आप भी एचडीएफसी बैंक के ग्राहक है तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दें कि बैंक की तरफ से मार्जिनल कोस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी कि एमसीएलआर में वृद्धि की गई है. बैंक की तरफ से एमसीएलआर में 0.15% की वृद्धि की गई है. बैंक की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि निश्चित टेंन्योर वाले कर्जो के ऊपर MCLR बढ़ा दिया गया है. बढ़ी हुई ब्याज दरें भी लागू की जा चुकी है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के लोगों को जल्द मिलेगी 2 नए फ्लाईओवर की सौगात, कई इलाकों से खत्म होगा ट्रैफिक जाम का झंझट

HDFC Bank

HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर

एचडीएफसी बैंक की तरफ से अपने एमसीएलआर में 0.15% या 15 बेसिक पॉइंट की वृद्धि की गई है. बैंक की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी गई. अब एमसीएलआर 7.8% से बढ़कर 7.95% हो गया है. 1 महीने की लोन की MCLR 7.95 % से बढ़कर 8.10% हो गई है. 3 महीने का एचडीएफसी लोन रेट बढ़कर 8.4% पर आ गया है और 6 महीने के लोन का रेट 8.8% हो गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR की इन 5 सस्ती मार्केट के सामने फीके हैं दुनियाभर के बाजार, कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े

इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक की तरफ से 1 साल की एमसीएलआर में भी वृद्धि की गई है. इस फैसले के बाद, बैंकों की तरफ से कर्ज को महंगा कर दिया गया है.

12 मई को घोषित किए जाएंगे आंकड़े

माना जा रहा है कि यह महंगे कर्ज का फिलहाल आखिरी दौर हो सकता है. 12 मई को खुदरा महंगाई दर के आंकड़े घोषित किए जाएंगे. मार्च के महीने के समान अप्रैल महीने में भी महंगाई दर कम रहने की उम्मीद है. मार्च में खुदरा महंगाई दर 5.6% रही थी. जून 2023 में आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक होगी, अप्रैल के समान जून में भी रेपो रेट बढ़ने के आसार काफी कम दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में आने वाले समय में महंगे कर्ज से राहत मिल सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit