रेवाड़ी | मंगलवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी OP चौटाला रेवाड़ी दौरे पर थे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गठबंधन सरकार को लुटेरों का गिरोह बताया. उन्होंने कहा कि मौजूदा गठबंधन सरकार आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में नकारा साबित हुई है.
हर वर्ग है परेशान
आज प्रदेश का हर वर्ग इस सरकार के कुशासन से तंग आ चुका है और चुनाव का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा हैं ताकि इस निकम्मी सरकार को सत्ता से बाहर किया जा सके. चौटाला ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2024 में होने वाले चुनावों की तैयारियों में अभी से जुटने की सलाह दी.
सीएम मनोहर लाल पर विवादित बयान
मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने सीएम मनोहर लाल पर विवादित टिप्पणी कर राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. उन्होंने सीएम मनोहर लाल की तुलना आवारा पशुओं से करते हुए कहा कि हमारे यहां ऐसे पशुओं को खट्टर कहा जाता है.
उन्होंने कहा कि मैं ये बयान पहले भी दे चुका हूं जब वो मुख्यमंत्री बने थे. चौटाला ने कहा कि इस सरकार की कथनी और करनी में दिन- रात का फर्क है. मुख्यमंत्री खुद झूठे आंकड़े पेश कर हरियाणा की जनता को बरगलाने का काम कर रहा है.
2024 से पहले होंगे चुनाव: चौटाला
ओपी चौटाला ने कहा कि मौजूदा गठबंधन सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी. जजपा पार्टी के विधायक उन्हें छोड़कर भाग रहे हैं और ऐसी ही भगदड़ बहुत जल्द भाजपा में मचने वाली है. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई सत्ता पक्ष से है और जब तक इस नकारा गठबंधन सरकार को सत्ता से उखाड़ नहीं फेंकेंगे, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा. मौजूदा ठगबंधन सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए हमारी पार्टी किसी से भी समझौता कर सकती हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!