चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने कोरोना काल में सेवा करते हुए कोरोना संक्रमण से मरने वाले कर्मचारियों के परिजनों को 5 लाख रुपये की विशेष अनुकम्पा आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है. अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में मुख्य सचिव संजीव कौशल ने एक सर्कुलर जारी किया था.
जारी सर्कुलर में कही ये बात
मंगलवार को जारी सर्कुलर में कहा गया है कि ऐसे कर्मचारियों के पात्र परिवार के सदस्यों को 5 लाख रुपये की विशेष अनुकंपा आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है जो ड्यूटी पर तैनात थे या सेवानिवृत्ति के बाद ड्यूटी पर लौट रहे थे और जो कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.
राज्य में कोरोना के मामलों में गिरावट
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में हरियाणा में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को राज्य में कोरोना के 89 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान एक भी व्यक्ति की मौत कोरोना से नहीं हुई है.
#HaryanaGovt announced to grant a special compassionate financial assistance of ₹5 lakh to the eligible family member(s) of employees who were engaged or re-employed after retirement & passed away due to COVID. Chief Secretary Sh Sanjeev Kaushal issued a circular on this, today.
— DPR Haryana (@DiprHaryana) May 9, 2023
89 सैंपल मिले पॉजिटिव
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना जांच के लिए 3,754 सैंपल लिए गए जिसमें 89 सैंपल पॉजिटिव पाए गए. हरियाणा में इस वक्त 792 कोरोना केस एक्टिव हैं. राज्य में कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो राज्य में अब तक 10,78,396 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 10,66,030 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं जबकि 10,742 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
देश में कोरोना की स्थिति
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,331 नए मामले सामने आए जबकि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 25,178 से घटकर 22,742 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. मंगलवार को आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.49 करोड़ (4,49,72,800) हो गई है. वहीं, संक्रमण से 11 लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,707 हो गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!