हरियाणा बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने दुष्यंत चौटाला से की लंबी मंत्रणा, नई चर्चाओं से सियासत हुई गर्म

चंडीगढ़ । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनोद तावडे की जननायक जनता पार्टी के नेता और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से लंबी मंत्रणा हुई. इसके पश्चात हरियाणा की पूरी सियासत गरमा गई है. 3 दिनों तक हरियाणा प्रवास पर रहने वाले बीजेपी प्रभारी विनोद तावडे ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ लगभग ढाई घंटे तक वार्ता की. इस मुलाकात से नई राजनीतिक चर्चाओं का जन्म हुआ. मुख्य बात यह है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अपेक्षा दुष्यंत चौटाला के साथ हुई मुलाकात काफी लंबी रही.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की नियमित नियुक्ति को लेकर सुनवाई; मिली अगली तारीख

VINOD TAWDE

चंडीगढ़ प्रवास पर रहे विनोद तावड़े

लगातार तीन दिन तक बीजेपी प्रभारी विनोद तावडे चंडीगढ़ में रहे. चंडीगढ़ में उन्होंने बीजेपी विधायकों के साथ एक के बाद एक मुलाकात की. चंडीगढ़ प्रवास के दौरान वह सभी जिला अध्यक्षों से चार-पांच के ग्रुप में मिले. भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े ने पार्टी हाईकमान के निर्देश पर यह बैठकें की. इसी बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी विनोद तावड़े ने मुलाकात की.

ओमप्रकाश धनखड़ भी थे उपस्थित

विनोद तावड़े ने पार्टी हाईकमान को चंडीगढ़ दौरे की रिपोर्ट सौंपने से पहले हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से भेंट की. इस दौरान उन दोनों के बीच राजनीतिक हालातों व किसान आंदोलन समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बीजेपी सूत्रों से पता चला है कि दुष्यंत के फार्महाउस पर विनोद तावड़े पहुंचे. उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ भी उपस्थित रहे. दुष्यंत चौटाला ने दोनों नेताओं का आदर पूर्वक स्वागत किया और फिर तीनों ने ड्राइंग रूम में बैठकर बातचीत की.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

इन मुद्दों पर हुई बातचीत

मीटिंग के बाद ओमप्रकाश धनखड़ व विनोद तावडे एक साथ ही फार्महाउस से बाहर निकले. सूत्रों के अनुसार अब विनोद तावड़े दोनों पार्टियों के नेताओं से राजनीतिक मुद्दों पर वार्तालाप करने के बाद पार्टी हाईकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. हरियाणा प्रभारी बनने के पश्चात दुष्यंत चौटाला के साथ विनोद तावडे की यह पहली बैठक थी. बैठक में दोनों नेताओं के बीच कैबिनेट विस्तार और बदलाव के अतिरिक्त अन्य कई राजनीतिक मुद्दों पर वार्तालाप हुई. दोनों पार्टियों के चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों के संबंध में भी विनोद तावडे के साथ दुष्यंत चौटाला ने बात की.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit