कल घोषित होगा CBSE बोर्ड का रिजल्ट, यहां समझें कैसे चेक करे रिजल्ट

नई दिल्ली, CBSE Board Results 2023 | केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है. सोशल मीडिया पर बुधवार को वायरल हो रहे सीबीएसई बोर्ड के नोटिफिकेशन में दावा किया गया है कि 10वीं- 12वीं का रिजल्ट 11 मई 2023 को आएगा. बोर्ड के आधिकारिक बयान के मुताबिक, यह नोटिफिकेशन फर्जी है. बोर्ड ने कहा है कि अब छात्रों को आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना चाहिए.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

CBSE

38 लाख छात्र कर रहे इंतजार

जब से सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं- 12वीं की परीक्षाएं खत्म हुई हैं तब से परीक्षा में शामिल होने वाले 38 लाख से अधिक छात्र अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. अब इस नोटिफिकेशन के सामने आने के बाद छात्रों में संशय की स्थिति पैदा हो गई है. अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे 2023 कल ही घोषित किए जा सकते हैं. कई छात्रों का कहना है कि पहले भी देखा गया है कि सीबीएसई की घोषणा से पहले ही कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिजल्ट डेट से जुड़ी जानकारी लीक हो गई है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल रिजल्ट वेबसाइट्स cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर मार्कशीट चेक कर सकेंगे. छात्र अपना रिजल्ट digilocker.gov.in और UMANG ऐप पर भी देख सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने एग्जाम रोल नंबर की मदद से लॉगइन करना होगा. रिजल्ट से जुड़ी किसी भी ताजा अपडेट के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit