चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप C के कर्मचारियों को अब पसंद के दूसरे विभाग में सेवाएं देने का अवसर मिलेगा. किसी भी सरकारी विभाग, बोर्ड- निगम और सरकारी प्रतिष्ठान में दो साल का प्रिवेशन पीरियड पूरा कर चुके कर्मचारियों को दूसरे विभाग में ट्रांसफर का अधिकार मिलेगा. मानव संसाधन विभाग ने तृतीय श्रेणी का कॉमन कैडर बनाने के लिए ट्राफ्ट तैयार कर लिया है. जिस पर वित्त विभाग और विधायी विभाग की मुहर लगना शेष है. प्रदेश सरकार पहले ही सभी विभागों में ग्रुप सी के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं कर चुकी है.
बढ़ेंगे पदोन्नति के अवसर
डायरेक्ट भर्ती और प्रमोशन से तृतीय श्रेणी पद पाने वाले कर्मचारियों को इसका लाभ होगा. बिल को मंजूरी मिलने के बाद, तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के लिए पदन्नति के अवसर बढ़ेंगे. वर्तमान में जब किसी व्यक्ति को नियमित आधार पर नियुक्त मिलती है तो वह सेवानिवृत्ति की तिथि तक उसी विभाग में कार्यरत रहता है.
उस व्यक्ति का नाम उस विभाग की वरिष्ठता सूची में शामिल होता है, जिसमें उसे नियुक्त किया गया है. आमतौर पर सभी विभागों में प्रत्येक काडर पद की वरिष्ठता सूची हरियाणा में स्थित हेड अफिस और फील्ड कार्यालयों के कर्मचारियों के लिए अलग-अलग बनाई जाती है.
खत्म होगा भेदभाव
इसके बाद, कर्मचारियों को लागू होने वाले विभागीय सेवा नियमों में नियम और शर्तो के अनुसार प्रमोशन मिलता है. इस प्रविधान के तहत सेवा नियमावली की अनुमति के अलावा फील्ड काडर के कर्मचारियों और हेड ऑफिस के कर्मचारियों क़ो फील्ड में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता.
अधिकतर विभागों में ग्रुप- सी पद के फील्ड काडर के कर्मचारियों को आगे प्रमोशन पाने के लिए 10 से 20 साल तक इंतजार करना पड़ता है जबकि एक ही पद पर हेड ऑफिस के कर्मचारियों को फील्ड कैडर के कर्मचारियों की अपेक्षा में पहले प्रमोशन मिलता है. कॉमन काडर के बनने से यह भेदभाव खत्म हो जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!